डीएम ने बताई नामांकन की एबीसीडी
- अवकाश के दिन नामांकन नहीं करा सकेंगे प्रत्याशी
- 1700 वोटर्स वाले बूथों के लिए बनाए जाएंगे सहायक बूथ अवकाश के दिन नामांकन नहीं करा सकेंगे प्रत्याशी - क्700 वोटर्स वाले बूथों के लिए बनाए जाएंगे सहायक बूथ ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है, जो कि 19 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगी। इस बीच पड़ने वाले तीन अवकाश को प्रत्याशी पर्चा दाखिल नहीं कर पाएंगे। संगम सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम पी गुरु प्रसाद ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि फूलपुर संसदीय क्षेत्र का नामांकन डीएम कोर्ट और इलाहाबाद सीट का नामांकन मुख्य राजस्व अधिकारी के कोर्ट में होगा। सबकुछ बताना होगाजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पर्चा दाखिल करते समय प्रत्याशी को शपथ पत्र के निर्धारित प्रारूप के सभी कॉलम भरना अनिवार्य होगा। प्रत्याशी पर कितने मुकदमे दर्ज हैं और किस मामले में सजा हुई है, इसकी जानकारी भी देना जरूरी है। साथ ही बैंक खाता संख्या और सोशल मीडिया के बारे में भी बताना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन होना अनिवार्य है और पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। बता दें कि 13, 14 और 18 अप्रैल को अवकाश है और इन तीनों दिन नामांकन पत्र नहीं भरा जा सकेगा। नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट से सौ मीटर के दायरे के बाहर तीन वाहनों की अनुमति दी गई है और प्रत्याशी सहित कुल पांच व्यक्ति ही नामांकन कैंपस में दाखिल हो सकते हैं।
बनाए जाएंगे सहायक बूथ जिले में कुल 37 ऐसे बूथ हैं जहां वोटर्स की संख्या 1700 से अधिक है। ऐसी जगहों पर सहायक बूथ बनाए जाएंगे। इनमें फाफामऊ के दो, फूलपुर में सात, प्रतापपुर में पांच, हंडिया में दो, मेजा में एक, करछना में दो, इलाहाबाद पश्चिम में पांच, उत्तरी विधानसभा में चार, दक्षिणी में आठ और बारा में एक बूथ शामिल है। उन्होंने छपवाई जाने वाली प्रचार सामग्री की प्रतियां अवश्य प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएं। एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि पुलिस से संबंधित शिकायतें और समस्याएं प्रत्याशी सीधे बता सकते हैं। मांग करने पर उन्हें सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मीटिंग में सीडीओ व इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के आरओ अटल कुमार राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरएन गुप्ता, एडीएम सिटी अशोक कुमार, एसपी सिटी राजेश यादव सहित कई ऑफिसर मौजूद रहे।