औषधि विभाग ने की कठोर कार्रवाई, निरीक्षण के दौरान मिली थी कमियां

ऑनलाइन फार्मासिस्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जोरों पर, कई जगह मिल रही धांधली

ALLAHABAD: निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर औषधि विभाग ने मंडल के तीन 35 स्टोर के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ताबड़तोड़ विभागीय कार्रवाई से दवा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों की माने तो ऑनलाइन फार्मासिस्ट वेरिफिकेशन के दौरान धंाधली सामने आने के बाद भविष्य में और भी लाइसेंस निलंबित किए जा सकते हैं। कार्रवाई में इलाहाबाद समेत कौशांबी और प्रतापगढ़ के मेडिकल स्टोर्स शामिल हैं।

निरीक्षण में सामने आई कमियां

पिछले दिनों मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण मंडल के तीनों जिलों के ड्रग इंस्पेक्टर्स द्वारा किया गया था। इनमें सबसे ज्यादा दिक्कत फार्मासिस्ट को लेकर आई थी, कईयों के पास फार्मासिस्ट उपलब्ध नहीं पाए गए। इसको लेकर औषधि विभाग ने नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही ये लोग दवाएं बेचने के दौरान कैश मेमो नहीं काट रहे थे जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है। साफ-सफाई में कमी के अलावा अन्य कमियां मिलने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

बॉक्स

जारी रहेगा यह सिलसिला

बता दें कि यूपी में जितने मेडिकल स्टोर्स हैं, उसका एक तिहाई संख्या में ही फॉर्मासिस्ट उपलब्ध हैं। यही कारण है कि फर्जीवाड़ा चरम पर है एक फार्मासिस्ट की डिग्री या डिप्लोमा पर एक से अधिक मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहे हैं। पिछले साल से केंद्र सरकार की पहल पर मेडिकल स्टोर्स का ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। इसमें सामने आने वाली कमियों और धांधली के आधार पर कठोर कार्रवाई जारी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में यह सिलसिला जारी रहेगा। सूची में और भी मेडिकल स्टोर्स हैं जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी है।

वर्जन

अभी तक कार्रवाई नहीं होती थी। अब निरीक्षण के दौरान पाई जाने वाली कमियों के आधार पर लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंडल के तीन जिलों के 35 मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

केजी गुप्ता,

असिस्टेंट ड्रग कमिश्नर, इलाहाबाद मंडल

इन पर हुई कार्रवाई

बासु मेडिकल स्टोर, बेगमबाजार

न्यू सुशीला मेडिकल स्टोर, जार्जटाउन

मुबारक मेडिकल स्टोर, दरियाबाद

राजा केमिस्ट, बेनीगंज

राज मेडिकल स्टोर, धूमनगंज

महावीर मेडिकल स्टोर, हंडिया

राजू केमिस्ट, एहतरामपुर

चौरसिया एंड संस, भुसौली टोला

अरुण मेडिकल स्टोर, नैनी

रामा मेडिकल स्टोर

सेंट्रल नैनी का आनंद मेडिकल स्टोर

(प्रतापगढ़ के 15 और कौशांबी के सात मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित हुए हैं)

Posted By: Inextlive