अवैध पार्किंग तथा डग्गामार वाहनों पर प्रशासन सख्त
प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने ओवर लोडिंग के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न होने देने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिया है। डीएम ने पीडब्लूडी तथा एनएचआई के अभियंताओं को चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थलों पर साइनेजेज, लाइटिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ब्लैक स्पॉट स्थलों के सबसे नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा एम्बुलेंस के कर्मचारियों का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए है। उन्होंने एनएच पर मानक के अनुसार निर्धारित गति सीमा का साइनेज बोर्ड लगाये जाने का भी निर्देश दिया है। डीएम ने जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए जाम से निपटने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। डीएम ने स्कूली वाहनों के ड्राइवरों का प्रशिक्षण कराये जाने का भी निर्देश दिया है साथ ही साथ उनको प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र दिए जाने के लिए भी कहा है। पंचायतों में चलेगा विशेष अभियान
उन्होंने यह भी कहा है कि जो स्कूली ड्राइवर प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करें, उनकों स्कूली वाहन चलाने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने सड़कों की स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायतों को स्वच्छता का विशेष अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए भी प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। डीएम ने छुट्टा घूमने वाले निराश्रित गोवंशों को अनिवार्य रूप से गौशालाओं में व्यवस्थित किए जाने हेतु कहा है। उन्होंने अवैध होर्डिंग के विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही किए जाने का निर्देश सम्बंधित विभाग को दिया है। डीएम ने दुर्घटना के समय दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की मदद करने वाले लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने के लिए भी कहा है।आपसी समन्वय जरूरीवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि टीम वर्क की भावना से कार्य करने पर कार्य के परिणाम अच्छे मिलते है। उन्होंने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाने तथा ऐसे लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय, एसपी गंगापार व यमुनापार, सीएमओ डॉ। नानक सरन आदि उपस्थित रहे।