यांत्रिक/विद्युत दोष के कारण बंद नलकूपों को क्रियाशील कराये जाने के दिए निर्देश


प्रयागराज ब्यूरो ।डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन के सरस सभागार में किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए किसान दिवस/बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने किसानों की केसीसी, फसल बीमा, सब्सिडी भुगतान, विद्युत कनेक्शन, सिंचाई, एफपीओ, किसान सम्मान निधि व अन्य समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्रों को सुनवाई करते हुए समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। बैठक में डीएम ने फसलों के उत्पादन में अनिश्चिता को देखते हुए किसानों को अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराने के लिए कहा है। उन्होंने बंद नलकूपों से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण करते हुए विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया है कि जो भी नलकूप यांत्रिक/विद्युत फाल्ट के कारण बंद है, उनको तत्काल ठीक कराते हुए नलकूपों को क्रियाशील किया जाये।
बैठक में किसानों के द्वारा नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत की गयी, जिसपर डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए कहा है। बाघला नहर में बिजली के ब्रेक डाउन से पम्प के संचालन में आ रही समस्या के निदान हेतु बिजली और सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को संयुक्त रूप से आज ही निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा है। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive