कब्रिस्तान में मिली अपर आयुक्त की बॉडी
प्रयागराज (ब्यूरो)।22 घंटे से लापता था, हार्ट अटैक से मौत की आशंका, कंडोलेंस घोषितसीनियर पीसीएस की रहस्यमय मौत कमिश्नर ऑफिस में सन्नाटासोमवार भोर में टहलने निकले प्रयागराज मंडल के अपर आयुक्त द्वितीय सुनील कुमार मिश्र की बॉडी करीब 22 घंटे बाद बाई का बाग के निकट एक कब्रिस्तान में संदिग्ध अवस्था में पायी गयी। आधी रात के बाद सूचना मिली तो कमिश्नरी में काम करने वाले कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रात में ही बॉडी को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई है।अम्बेडकर नगर के निवासी थे
सीनियर पीसीएस 57 वर्षीय सुनील कुमार मिश्र मूल रूप से अंबेडकरनगर जनपद में जलालपुर इलाके के मझिगवां ढखवा गांव निवासी थे। चकबंदी पेशकार रहे स्व.ओमप्रकाश मिश्र के पांच बेटों में दूसरे नंबर के सुनील पिछले माह तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज में उप सचिव के पद पर तैनात थे। तीन हफ्ते पहले उनकी नियुक्ति अपर आयुक्त द्वितीय प्रयागराज मंडल के पद पर हुई थी। वह परिवार के साथ मेडिकल चौराहे के पास सरकारी आवास में रहते थे। सोमवार भोर में 4.30 बजे वह रोज की तरह हाफ पैट और टी-शर्ट पहनकर टहलने के लिए घर से निकले थे। परिवार के लोगों ने बताया कि वह मार्निंग वॉक के लिए निकलते समय मोबाइल अपने पास नहीं रखते थे। मार्निंग वॉक से वह दोपहर तक नहीं लौटे तो बेटे तो चिंता हुई।बेटे ने फोन पर दी सूचनापापा सुनील सोमवार दोपहर बाद तक नहीं लौटे तो बेटे उत्कर्ष मिश्र ने पिता के दोस्त रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय चित्रकूट के प्रोफेसर हरिकांत मिश्र निवासी कटरा को काल किया। कई अन्य लोगों को फोन किया लेकिन किसी से पिता के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद वह अपर आयुक्त प्रशासन प्रयागराज मंडल पुष्पराज सिंह के पास पहुंच गए। अपर आयुक्त प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों को सुनील कुमार मिश्र के लापता होने की सूचना दी। कई थानों की पुलिस उनकी तलाश में जुटी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी तलाश शुरू की गई। फुटेज में आखिरी बार सोमवार सुबह वह रामबाग में दिखे। ऐसे में वहीं आसपास तलाश शुरू हुई। पुलिस और परिवार के लोगों की खोजबीन के दौरान रात ढाई बजे सुनील बाई का बाग के आगे कब्रिस्तान में पड़े मिले। उन्हें उठाकर एसआरएन अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु हो गई है। बॉडी पर चोट के निशान नहीं
पुलिस ने मौके पर बारीकी से निरीक्षण किया। शव पर कोई जाहिरा चोट नहीं दिखी। पुलिस अधिकारियों ने तय किया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया जाए ताकि मौत के पीछे कोई शक नहीं रह जाए। दोपहर बाद दो डाक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच सुनील की बॉडी का पोस्टमार्टम किया। डाक्टरों ने दिल का दौरा पडऩे से मृत्यु का संदेह जाहिर किया है। इसके बाद भी लैब में जांच के लिए विसरा प्रिजर्व कर लिया है।
प्राइमाफेसी जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हार्ट अटैक से मौत के संकेत मिले हैं। डॉक्टर्स ने बिसरा प्रिजर्व कर लिया है। बॉडी पर जाहिरा चोट का कोई निशान नहीं है। अबनेंद्र सिंहकोतवाली प्रभारी