दीपावली व छठ पूजा के दौरान लोगों को घर आने जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. दीपावली से छठ पूजा तक राज्य सड़क परिवहन निगम अपनी अतिरिक्त बसें चलायेगा. 2 नवंबर से 11 नवंबर तक यहां से 28 अतिरिक्त बसें चलेंगी जो 148 अतिरिक्त ट्रिप लगायेंगी. यह प्रयागराज से कानपुर लखनऊ फैजाबाद कानपुर वाराणसी जौनपुर मिर्जापुर बांदा दिल्ली गोरखपुर रूट पर चलेंगी.

प्रयागराज (ब्यूरो)। क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस विसेन ने बताया कि त्योहार पर भीड़ बढ़ जाती है। आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए अतिरिक्त बसें लगाई जा रही हैं। प्रयागराज से कानपुर वाया दिल्ली मार्ग पर 19 व प्रयागराज से लखनऊ वाया दिल्ली रूट पर 9 अतिरिक्त बसे चलेंगी। इसके अलावा लखनऊ मार्ग पर 34, फैजाबाद 20, कानपुर 24, वाराणसी 24, जौनपुर वाया गोरखपुर 26, मिर्जापुर 10 व बांदा रूट पर 10 अतिरिक्त ट्रिप चलेगी।

मानक पूरा करने पर कर्मचारी को मिलेंगे 300 रुपये एक्स्ट्रा
दो नवंबर से 11 नवंबर तक ड्यूटी करने वाले रोजडवेजकर्मियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी। 9 दिनों तक ड्यूटी करने वाले और प्रतिदिन 300 किमी की दूरी तय करने पर 350 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 3150 रुपये दिए जायेंगे। जबकि दस दिनों तक ड्यूटी करने पर चार हजार रुपये मिलेंगे। निर्धारित दूरी से अधिक दूरी तय करने पर 55 पैसे प्रतिकिलोमीटर अतिरिक्त राशि भी चालक परिचालक को मिलेगी। तकनीकी कर्मचारियों को 9 दिन ड्यूटी करने पर एक हजार व दस दिन पर 1200 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

सभी कर्मचारयों के अवकाश रद्द
परिवहन निगम ने 2 नवंबर से 11 नवंबर तक अपने सभी कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए हैं। इस बावत निगम की ओर से आदेश जारी किया गया है। क्षेत्रीय स्तर पर अधिकारी, पर्यवेक्षक, चालक, परिचालक समेत दूसरे कर्मचारी शामिल हैं। आरएम टीकेएस विसेन ने बताया कि लोगों को उनके गंत्वय तक पहुंचाने का दायित्व निभाने के लिए पूरी ताकत के साथ अधिकारी कार्य कर सकें, इसके लिए सभी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है और सभी तरह के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive