फर्जी साइबर सेल अधिकारी ने दी कार्रवाई की धमकीबचने के लिए डरे सहमे युवक ने ट्रांसफर किए रुपयेकैण्ट थाने में दर्ज कराया एफआईआर


प्रयागराज ब्यूरो ।तुम पोर्न वीडियो देखते हो। यह सुनते ही युवक के होश उड़ गए। इसके बाद युवक साइबर ठगों के चंगुल में फंस गया। मोबाइल पर पोर्न देखना महंगा पड़ सकता है। ऐसा ही एक युवक के साथ हुआ। युवक अपने मोबाइल पर पोर्न देखने का शौकीन था। और युवक ने इस शौक के चक्कर में पौने दो लाख रुपये गवां दिए। युवक को एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अगर बचना है तो फिर मामला रफादफा करना होगा। वरना जेल भेज दिया जाएगा। यह सुनकर युवक के होश उड़ गए। युवक को अपनी जान बचाने के लिए कर्ज लेना पड़ा। वह पौने दो लाख देकर किसी तरह से खुद को बचा पाया। बाद में युवक को अपने साथ ठगी होने का पता चला। युवक ने कैण्ट थाने में एक अननोन नंबर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।ये है मामला
कैण्ट एरिया का रहने वाला एक युवक पोर्न वीडियो देखने का शौकीन है। युवक रोज रात में अपने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखता था। पांच मई की सुबह युवक के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले कॉलर ने खुद को लखनऊ साइबर सेल का अफसर बताया। इसके बाद कथित अफसर ने युवक से उसकी पूरी डिटेल ली। फिर कथित अफसर ने कहा कि तुम पोर्न देखते हो। यह सुनते ही युवक के होश उड़ गए। वह चुप सन्न रह गया। युवक का कांफिडेंस लूज हो गया। इसके बाद भी युवक ने पोर्न देखने से इंकार कर दिया तो कथित अफसर ने युवक को घेरे में लेते हुए कहा कि डाटा रिकार्ड से पता चला है कि तुम पोर्न वीडियो देखते हो। इसके बाद युवक के तोते उड़ गए। व्हाट्स एप कॉल से की डिमांड


इसके बाद कथित अफसर ने फोन काट दिया। कुछ देर बाद युवक के मोबाइल पर व्हाट््स एप कॉल आई। युवक ने कॉल रीसिव कर लिया। कॉलर ने बताया कि अगर युवक ने उसकी बात नहीं मानी तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी। कुछ देर बाद पुलिस तुम्हें गिरफ्तार कर लेगी। युवक बदहवाश हो गया। वह जेल जाने से घबरा गया। कॉलर ने उससे रुपयों की डिमांड की। किसी तरह युवक ने एक लाख 71 हजा रुपये का इंतजाम किया। इसके लिए युवक को अपने परिचितों से उधार भी लेना पड़ा। इसके बाद युवक ने कॉलर के बताए गए एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए। इतनी रकम देने के बाद भी कॉलर बार बार कॉल करके युवक से और रकम की डिमांड करता रहा। मगर युवक के पास अब पूंजी बची ही नहीं थी। युवक कई दिनों तक घबराया रहा। उसे लग रहा था कि कहीं पुलिस उसे पकड़ न ले। कई दिनों बाद युवक ने अपने परिचित अधिवक्ता से राय ली, अधिवक्ता ने युवक को बताया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है। जिस पर युवक ने साइबर सेल में शिकायत की। वहां से जांच हो जाने के बाद युवक ने कैण्ट थाने में केस दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive