एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन बुधवार को राज्य मंत्री 'स्वतंत्र प्रभारÓ डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालुÓ ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में जस्टिस राजेश कुमार उपस्थित थे. इस मौके पर दयालू ने कहा कि एक्यूप्रेशर विधा प्राकृतिक चिकित्सा का एक अभिन्न अंग है. जनहित में इसके व्यापक प्रसार की आवश्यकता है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। न्यायमूर्ति ने मंत्री की इसी स्वीकृति को प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित करते हुए विधा को मान्यता देने तथा इसके व्यापक उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया। संस्थान के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने जटिल एवं असाध्य रोगों में एक्यूप्रेशर की कारगरता को उदाहरण के साथ प्रस्तुत किया। तीन को किया गया सम्मानितमुख्य अतिथि ने संस्थान के तीन वरिष्ठतम पदाधिकारी केसी गोयल, एसएस सराफ एवं एसपी सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान के शोध जर्नल 'त्रिपथगाÓ, 'सिंगल प्वाइंट-11Ó एवं 'दो बिन्दु से उपचारÓ, जो कि प्रभात वर्मा द्वारा संकलित है, का विमोचन किया। संचालन एके द्विवेदी एवं धन्यवाद ज्ञापन एपी सिंह द्वारा किया गया। डॉ। आंजनेय शुक्ल, एसके गोयल, एके शुक्ल, एमबी त्रिपाठी, एसएन दुबे, एसपी केसरवानी, एमएम कूल, मुरारी लाल अग्रवाल, अशोक देवड़ा, विशाल जायसवाल, संदीप दुबे, अर्चना द्विवेदी, सुषमा ओझा, नैना सिंह ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

Posted By: Inextlive