ALLAHABAD : 'लोगों ने सोचा था ये तो विलेन है. इसके सामने लड़कियों को ला दो फिर देखो शो की टीआरपी कैसे बढ़ती है. यही सोचकर मुझे बिग बॉस में बुलाया गया था. अफसोस लोगों ने मेरी रियला और रील लाइफ को एक ही फ्रेम में सजा लिया. उन्होंने ये नहीं सोचा कि मेरी रियल लाइफ रील लाइफ से बहुत जुदा है. वास्तविकता में मेरी अलग पहचान है. शायद यही वजह है कि बाद में उन्हें अपने डिसीजन पर पछतावा हुआ. सैकड़ों मूवीज में अपने किरदारों से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाने वाले एक्टर शक्ति कपूर ने ये बातें कहीं. वे चुनाव प्रचार के सिलसिले में संगम नगरी पहुंचे थे.


दिल के करीब है ये शहर

शक्ति ने बताया कि ये इलाहाबाद की उनकी दूसरी विजिट है। पहले वे एक फैमिली फ्रेंड की शादी में शामिल होने यहां आए थे। बकौल शक्ति, इलाहाबाद बॉलीवुड के शंहशाह बिग बी का शहर है जो उनके आइडल भी हैं। ऐसे में ये शहर उनके दिल के काफी करीब है। यहां की गंगा-जमुनी तहजीब के भी वे कायल दिखे। शक्ति ने बताया कि इस विजिट में वे पूरे 25 साल बाद ट्रेन से सफर किया।

जबरदस्त वापसी

पिछले कुछ दिनों से बड़े पर्दे से दूर शक्ति की वापसी भी जबरदस्त तरीके से होने वाली है। उन्होंनें बताया कि इस साल उनकी कुल नौ मूवी रिलीज होंगी। सबसे पहले रिलीज होगी 'दाल में कुछ काला हैÓ मूवी। इसमें शक्ति ने एक डॉन की भूमिका निभाई है। मूवी में पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक भी हैं। अन्य मूवीज में मालामाल वीकली-2, परेशानपुर आदि हैं। इसमें एक हॉरर मूवी भी शामिल है। शक्ति ने बताया कि वे एक सीरियल 'आसमां से गिरे खजूर पर लटकेÓ में भी काम कर रहे हैं.

सुनील दत्त ने दिया ब्रेक

शक्ति बताते हैं कि फिल्मी दुनिया में उन्हें सुनील दत्त और नर्गिस ने ब्रेक दिया। यही नहीं शक्ति नाम भी उन्हें सुनील दत्त ने ही दिया। उनका वास्तविक नाम सुनील कपूर था। अन्ना और बाबा रामदेव के आंदोलनों को भी शक्ति जायज मानते हैं। उनका कहना है कि जो लोग सच्चाई के लिए लड़ रहे है उनका सपोर्ट करना चाहिए। आमिर के सीरियल सत्यमेव जयते की भी वे तारीफ करने से नहीं चूके। शक्ति के मुताबिक 'आमिर हकीकत से रूबरू हैं। यही रीजन है कि उन्होंने पूरी रिसर्च के साथ समाज से जुड़े मुद्दों को उठाया और उनका असर भी हुआ.Ó

अब जमाना बदल गया है

विलेन अब दूसरे कैरेक्टर में भी दिखते हैं, इस सवाल पर शक्ति ने बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पहले मूवी में विलेन का स्पेसिफिक काम होता था। हीरो-हीरोइन के साथ कहानी को आगे बढ़ाने में उसका भी अहम रोल होता था। अब जमाना बदल गया है। आज हीरो ही कॉमेडी करता है, हीरो ही विलेन वाले काम भी करता है। यही रीजन है कि विलेन के तौर पर फेमस आर्टिस्ट्स भी दूसरे कैरेक्टर में खुद को ढालने के लिए तैयार हो जाते हैं। शक्ति की बेटी और बेटा भी जल्द ही बॉलीवुड में जलवा दिखाने को बरकरार हैं। बेटी श्रृद्धा की नेक्स्ट मूवी जल्द ही रिलीज होने वाली है। बेटा सिद्धांत शूट आउट एट बडाला में अपनी अदाकारी दिखाएगा।

Report by: Anurag Shukla

Posted By: Inextlive