पेंशनर्स को कैशलैस इलाज न करने वाले अस्पतालों पर हो कार्रवाई
प्रयागराज ब्यूरो । चिकित्सा योजना के अंतर्गत बने स्टेट हेल्थ कार्ड पर आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत अस्पतालों द्वारा चिकित्सा देने में आना कानी करने पर घोर चिंता व्यक्त की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर स्टेट हेल्थ कार्ड पर राज्य के पेंशनर्स को कैशलैस चिकित्सा पंजीकृत अस्पतालों से दिलाया जाना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया। पेंशनर्स ने यह भी निर्णय लिया कि आगे से जो अस्पताल स्टेट हेल्थ कार्ड पर कैशलैस चिकित्सा नहीं उपलब्ध कराएंगे उन अस्पतालों के लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु विशिष्ट शिकायत दर्ज की जाएगी।अध्यक्ष ने सेक्टर ऑफिसर्स और गु्रप इंचार्ज से अनुरोध किया कि शहर में बने 25 सेक्टर्स में क्षेत्रीय मीटिंग्स में नियमितता लाई जाए.उन्होंने पिछले दिनों मीरपुर सदियबाद सेक्टर और सोहबतियाबाग सेक्टर्स में हुई बैठक की प्रशंसा की।
पुलिस साइबर सेल और डीसीपीसी के साइबर एक्सपर्ट टीम के पुलिस अधिकारी जय प्रकाश, पंकज कुमार और सचिव डी सीपीसी संतोष कुमार, लव वर्मा, संदीप ,अतुल द्वारा साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से डा पीके सिनहा, डा सुधा प्रकाश, उमेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, भगवती प्रसाद, डा वीके श्रीवास्तव, श्याम सुंदर सिंह पटेल, सर्वेश कुमार मिश्रा, मन मोहन सिंह, तुलसी राम, आर डी कुशवाहा, पीसीएल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।