शहर के विभिन्न इलाकों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर नगर निगम ने शुरू की कार्रवाई कपड़े और जूट के थैले के इस्तेमाल को लेकर लोगों को किया जागरूकसरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रहा है. शनिवार को शहर में कई दुकानों में अभियान चलाकर कार्रवाई की. दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया. इस दौरान हड़कंप मच रहा. कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने प्लास्टिक की जगह कपड़े और जूट के थैले के इस्तेमाल को लेकर भी जागरूक किया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व में जोन एक और छह में अभियान चलाया गया। इस दौरान सुलेम सराय, मुंडेरा, चौफटका, धूमनगंज व अन्य जगहों पर छापेमारी कर 57 किलो पॉलिथिन जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान पंद्रह हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। वहीं तीन और चार जोन जार्जटाउन, अल्लापुर, शाहगंज व अन्य एरिया में 18 किलो पॉलिथिन जब्त की गई। इस एरिया में कार्रवाई के दौरान 5850 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नियम के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज करते हुए पकड़े जाने पर 500 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। वहीं दुकानदारों और प्रतिष्ठानों के लिए बीस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है साथ ही पांच साल की जेल भी हो सकती है।

Posted By: Inextlive