सैम हिग्गिनवाटम एजुकेशनल एवं चैरिटेबल सोसाइटी का मामला चिट फण्ड के एकाउंटेंट को हटाने की मांग


प्रयागराज (ब्यूरो)। चिट्स फम्र्स एवं सोसाइटीज के एकाउंटेंट की शिकायत रजिस्ट्रार से की गई है। आरोप है कि शुआट्स की पत्रावली को गायब कर दिया गया है।


करबला निवासी दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने सैम हिग्गिनवाटम एजुकेशनल एवं चैरिटेबल सोसाइटी के पंजीकरण को लेकर मंडलायुक्त से शिकायत की थी। जिस पर मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। दिवाकर नाथ त्रिपाठी का आरोप है कि बृहस्पतिवार को वह सैम हिग्गिनवाटम एजुकेशनल एवं चैरिटेबल सोसाइटी की पत्रावली के देखने के लिए सोसाइटी कार्यालय पहुंचे तो वहां उन्हें पत्रावली नहीं देखने गई। आरोप है कि कार्यालय में एकाउंटेंट राग विराग ने उन्हें पत्रावली दिखाने से इंकार कर दिया। इसकी सहायक रजिस्ट्रार से शिकायत की गई। काफी जद्दोजहद के बाद एकाउंटेंट ने दिवाकर त्रिपाठी को पत्रावली सौंपी। दिवाकर नाथ त्रिपाठी का आरोप है कि निरीक्षण के दौरान पता चला कि सैम हिग्गनवाटम एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल सोसाइटी की पत्रावली में हेरफेर किया गया है। दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने रजिस्ट्रार फम्र्स, सोसाइटीज एवं चिट्स को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि एकाउंटेंट राग विराग सैम हिग्गिनवाटम एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल सोसाइटी की मदद करता है। जिससे जांच प्रभावित हो सकती है। ऐसे में एकांटेंट का यहां से हटाया जाए। ये है मामला

दिवाकर नाथ त्रिपाठी का आरोप है कि सैम हिग्गिनवाटम एजुकेशनल एण्ड चैरिटेबल सोसाइटी में फर्जीवाड़ा किया गया है। संस्था जिस कार्य के लिए रजिस्टस्टर्ड कराई गई थी उस अनुसार कार्य नहीं किए गए। संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा करके सरकारी धन की हेराफेरी की गई है।

Posted By: Inextlive