दिल्ली से कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सिविल लाइंस की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के एकाउंट ने सत्तर लाख रुपये उड़ा दिए। कंपनी के प्रोपराइटर को जब बड़ी रकम गायब होने की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए। प्रोपराइटर ने कोतवाली में एकाउंट के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। मामले में पुलिस ने फरार एकाउंटेंट को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एकाउंटेंट को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सिविल लाइंस के रहने वाले बद्री शुक्ला की रिस्पांस कार्गो मूवर्स के नाम से ट्रांसपोर्ट कंपनी है। कंपनी में बिहार के मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के परजुआर का रहने वाला मुरारी झा एकांउटेंट का काम करता था। कंपनी रेलवे के माध्यम से ट्रंासपोर्ट का काम करती है। कंपनी के आफिस में बुकिंग के लिए आने वालों से एकाउंटेंट मुरारी झा अपने एकांउट में पैसे जमा करा लेता था। कई महीने तक ये खेल चलता रहा है। मामला पकड़ में आने पर प्रोपराइटर बद्री शुक्ला ने जांच कराई तो मामला खुला। इस पर प्रोपराइटर बद्री शुक्ला ने कोतवाली में एकाउंटेंट के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। जानकारी होने पर एकाउंटेंट मुरारी फरार हो गया। मामले की विवेचना कर रहे बहादुरगंज चौकी इंचार्ज आकाश सचान ने एकाउंटेंट की तलाश शुरू की। जानकारी पर दारोगा आकाश सचान, दारोगा आनंद यादव और सिपाही राहुल कुमार की टीम ने दिल्ली में दबिश देकर मुरारी झा को गिरफ्तार कर लिया।

एकाउंटेंट मुरारी झा ने सत्तर लाख रुपये का गबन किया है। उसके खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज है। दिल्ली से एकाउंटेंट मुरारी झा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अभी जांच चल रही है।
आकाश सचान, चौकी प्रभारी बहादुरगंज

Posted By: Inextlive