घूरपुर बीकर घाट पर यमुना नदी में शनिवार को भीषण एक्सीडेंट हो गया. नाव में स्टीमर से हुई टक्कर के बाद नाव सवार दो लोग डूब गए. एक तो तैरना आता था लिहाजा वह किसी तरह बच कर घर चला गया. जबकि करेली के जालालपुर भर्ती का बृजभान यादव 36 डूब गया. काफी प्रयास के बाद बॉडी मिली तो सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम बाद बॉडी घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)।

जलालपुर भर्ती निवासी बृजभान यादव पुत्र दशरथ एनटीपीसी में काम करता था। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे लोगों ने बताया कि वह शनिवार को काम से घर आ रहा था। बीच में वह घूरपुर के बीकर घाट पहुंचा और नाव पर सवार हो गया। बताते हैं कि नाविक उसे व एक और व्यक्ति को लेकर पार आने लगा। इस बीच एक स्टीमर उसकी नाव से टकरा गई। स्टीमर के टक्कर से यमुना में नाव पलट गई। इससे नाविक व नाव पर सवार बृजभान यादव एवं एक अन्य डूबने लगे। बृजभान को तैरना नहीं आता था लिहाजा वह डूब गया। जबकि नाव पर साथ रहा शख्स व नाविक तैर कर बाहर आ गए। घर न पहुंचे से परिवार के लोग काफी परेशान थे। पुलिस द्वारा रविवार शाम खबर दी गई कि उसकी बॉडी बृजभान की बॉडी यमुना नदी में मिली है जिसे पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है। सोमवार को पहुंचे तो उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। घूरपुर पुलिस का कहना है कि तैर कर बाहर आने वाले शख्स का नाम जगनारायण बताया जा रहा है। वह कहां का है यह मालूम नहीं चल सका।

Posted By: Inextlive