इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बुधवार को आईसीसी वीमेन अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप में भारतीय टीम में के लिए चयनित फलक नाज को समारोह में सम्मानित किया गया. मेजर डीआर रंजीत सिंह स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित समारोह में के एडीजी प्रेम प्रकाश ने फलक नाज को अंग वस्त्रम एवं बुके प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने ने एवं केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह ने केपी ट्रस्ट की 150 वीं वर्षगांठ पर एसीए की ओर से आयोजित सुशीला देवी स्मारक अंडर-14 गर्ल्स एंड ब्वॉयज क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम खेलगांव पब्लिक स्कूल और उपविजेता त्रिवेणी क्रिकेट क्लब के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत भी किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रारंभ में एसीए के डायरेक्टर आरपी भटनागर ने बुके देकर एडीजी प्रेम प्रकाश एवं समारोह की अध्यक्षता कर रहे चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह का स्वागत किया। एसीए के डायरेक्टर एसडी कौटिल्य ने मुंशी काली प्रसाद संस्थापक कायस्थ पाठशाला एवं उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी के बारे में जानकारी दी। डायरेक्टर सुरेश द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। एसीए की डायरेक्टर डॉ जूली ओझा ने संचालन किया। इस अवसर पर फलक नाज के माता-पिता, पीसी सिन्हा, अनुराग श्रीवास्तव, एलबी काला, श्याम बाबू गुप्ता, डॉ नलनी गुप्ता, सोमेश्वर पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, अक्षय चौधरी, मनीष सक्सेना, अंकित पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive