गाली बन गई गले की फांस
प्रयागराज ब्यूरो । गाली देने को लेकर हुए विवाद में मोहित शर्मा थोड़ा सा धैर्य दिखाया होता तो आज उसे जेल की सलाखों में रात बिताने की जरूरत नहीं पड़ती। चाकू से गांव के ही एक युवक का कत्ल करना अब उसके लिए गले की फांस बन गई है। कत्ल के बाद करीब पंद्रह घंटे में ही नैनी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश की और जेल भेज दिया।
आरोपित से की गई पूछताछ में घटना के पीछे की वजह कोई ठोस नहीं रही। कत्ल की इस वारदात की जड़ पुलिस द्वारा वर्चस्व में व गांव में रुतबे को लेकर मान रही है। फिलहाल विवेचना अभी जारी है। पूरी घटना नैनी में मोमोज की दुकान व उसके पास की बताई जा रही है। मृतक और आरोपित दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।
गुरुवार को नैनी में हुई घटना
मूल रूप से माण्डा के रहने वाले रोहिणी प्रसाद उर्फ राजू कुछ साल पहले नैनी आए थे। नैनी के छिवकी में वह परिवार के साथ रहा करते थे। गिरफ्तार आरोपित मोहित शर्मा उन्हीं का बेटा है। बताते हैं कि मृतक अंकित भारतीया भी उसी के गांव का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित मोहित ने कहा कि अंकित अपने दोस्तों के बीच अक्सर गालियां दिया करता था। गुरुवार की रात करीब आठ बजे मोमोज खाने के लिए मोहित शर्मा नैनी के भोला मार्केट गया हुआ था। मोमोज की दुकान पर अंकित भारतीया व किशु उर्फ यशवीर और आकाश पहले से ही मौजूद थे। दुकान पर तीनों को देखते ही मोहित अंकित से पूछ बैठा कि तुम मुझे गालियां दिया क्यो देते हो। जवाब में अंकित ने भी कहा कि हम तुम्हे गाली क्यों देंगे। बहस शुरू हुई तो अंकित के साथ रहे दोनों साथी भी बोलने लगे। मोहित को लगा कि वे तीनों उस पर भारी पड़ जाएंगे और धैर्य खो बैठा। गुस्से में दुकान से निकला और घर पहुंच गया। घर पर मेला से खरीद कर लाई गई चाकू को लेकर मोहित फिर मोमोज की दुकान पर जा पहुंचा। पहुंचते ही वह बहस करने लगा। बहस हाथापाई में बदल गई। बस इतने में मोहित चाकू निकाला और अंकित भारतीया के सीने में घुसा दिया। सीने में चाकू घुसते ही अंकित चीखने-चिल्लाने लगा। इसके बाद मोहित वहां से भाग खड़ा हुआ। चाकू से घायल अंकित को परिजन हॉस्पिटल ले गए, मगर उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस घटना में केस दर्ज करके आरोपित की तलाश में थी। उधर आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद जिला छोड़कर भागने वाला था। पुलिस की टीम को सटीक मुखबिर की सूचना मिली और आरोपित मोहित शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया। कत्ल के मामले में गिरफ्तार किए गए मोहित शर्मा को कोर्ट में पेश करके पुलिस भेज दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपित के पिता पण्डागिरी का काम करते हैं।
वैभव सिंह, थाना प्रभारी नैनी