73केस बालिगों से रेप के हुए दर्ज 109आरोपित बालिगों से रेप में गिरफ्तार64केस नाबालिग संग हुए रेप के हैं दर्ज74आरोपित नाबालिगों से रेप में गिरफ्तार14गैंग रेप में पकड़े गए 19 हैं आरोपित

प्रयागराज (ब्यूरो)। घर की चौखट से लेकर सड़क तक महिलाएं और युवतियां ही नहीं नाबालिगों की भी आबरू सेफ नहीं हैं। वारदात के बाद जिले के विभिन्न थानों में दर्ज रेप के केस इस बात के उदाहरण हैं। इन घटनाओं अंजाम देने वाले बाहरी कम रहे। अधिकतर आरोपित जान पहचान वाले और अपनों के बीच से ही सामने आए। बेनकाब हुए विश्वास में घात करने वालों ने पब्लिक ही नहीं, पुलिस की भी चिंता बढ़ा दी है। इस तरह की घटनाएं हवसियों द्वारा नाबालिग बालकों के साथ भी अंजाम दी गईं। इन्हीं सारी बातों को देखते हुए पुलिस पब्लिक में जागरूकता लाने की कवायद शुरू कर दी है। शक्ति मिशन के तहत वैन चलाकर जगह-जगह ऐसे लोगों से बचाव के टिप्स दिए जा रहे हैं।

कइयों के बेनकाब हुए चेहरे
जिले में अब तक रेप की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। पीडि़त महिलाएं व युवतियों एवं नाबालिगों के परिजनों द्वारा शिकायतें थानों पर की गईं। केस दर्ज कर पुलिस करके पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ज्यादातर आरोपित पीडि़तों के परिचितों से ही रहे। जिन्हें पीडि़त बालिग या नाबालिग अच्छी तरह से जानते और पहचानते थे। कहते हैं कि अधिकांश आरोपितों द्वारा इसी जान-पहचान और विश्वास का लाभ उठाकर वारदात को अंजाम दिया गया। अपनों के बीच छिपे आबरू के लुटेरों को इस दौर में पहचान पाना मुश्किल हो गया है। यह हालात सिर्फ महिलाओं व युवतियों एवं नाबालिगों की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के लिए खतरा बन गए हैं। पब्लिक को जागरूक करने में जुटी पुलिस ऐसे हवसियों से बचने के कुछ उपाय सुझाए जा रहे हैं। इन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि दरिंदे शातिर मौका पाने पर बालकों को भी नहीं छोड़ रहे। करीब आधा दर्जन से अधिक पास्को के तहत दर्ज अप्राकृतिक दुराचार के केस इस बात के सुबूत हैं।

केस-1
रायबरेली से आकर एक युवती सिटी के जर्जटाउन में किराए पर रहकर पढ़ाई करती थी। यहां उसके एक रिश्तेदार का बराबर आजा जाना था। जार्जटाउन में दर्ज केस के मुताबिक एक दिन रिश्तेदार रायबरेली स्थित उसके घर से भेजे गए कुछ खाद्य सामग्री देने उसके रूम पर पहुंचा। आरोप है कि उसके द्वारा रेप करके वीडियो बनाया फिर ब्लैकमेल करने लगा।


केस-2
सोरांव एरिया की एक युवती के साथ भी उसके पहचान के ही एक युवक द्वारा रेप किया गया। शातिर गांव का ही रहने वाला था। घटना पिछले महीने की है। युवक का उसके घर आना जाना था। एक दिन वह घर में अकेली थी परिजन खेत गए हुए थे। इसी बीच वह युवक पहुंचा और उसकी आबरू लूटने के बाद न बताने की धमकी दिया। हालांकि युवती हिम्मत दिखाई तो केस दर्ज हुआ और आरोपित जेल भेजा गया।

केस-3
घूरपुर में एक नाबालिग के साथ पड़ोस के ही युवक द्वारा बहला फुसलाकर रेप किया गया। शातिर उसे बिस्किट दिलाने के बहाने दरवाजे पर खेलते समय बुलाकर घर के पीछे ले गया था। बात बालिका के घर वालों को मालूम चली कि आरोपित विवाद पर उतर आया। घरवालों ने पुलिस को तहरीर दी तो रिपोर्ट दर्जकर कर ली गई। काफी तलाश के बाद जब वह पुलिस के हत्थे चढ़ा तो जेल भेज दिया गया।

इस तरह से करें खुद की हिफाजत
घर में यदि आप अकेली हैं तो किसी को अंदर प्रवेश न करने दें, इसके लिए दरवाजे में भीतर से कुंडी लगाकर कर रखें।
फिर आवाज कोई भी दे तब तक दरवाजा न खोलें जबतक कि आप अपनी सुरक्षा को लेकर अश्वस्त न हो जाएं
घर में अकेले होने पर किसी के आने पर तत्काल सूचना परिजनों को दें और उन्हें जल्द घर आने के लिए कहें
यदि घर आए व्यक्ति की हरकत संदिग्ध दिख रही तो तत्काल अपने मोबाइल का वीडियो कैमरा ऑन कर लें
दिक्कत होने पर डॉयल 112 या 1090 पर कॉल करके तुरंत सूचना दें और अपने पड़ोसियों से भी हिफाजत की मदद मांगे
घर के लोग दूर हों आने में देर की लगे तो ऐसी स्थिति में आप पड़ोसी अथवा किराएदार महिला या जिस पर विश्वास हो उसे बुला लें
अकेले बगैर जाने समझे किसी के साथ कहीं न आए जाएं, किसी भी तरह के प्रलोभन फंसने के बजाय उसकी मंशा समझें

अब तक दर्ज रेप की घटनाएं व अरेस्टिंग
क्षेत्र बालिग गिरफ्तार नाबा। गिरफ्तार
नगर 21 31 12 12
गंगापार 25 35 30 32
यमुनापार 27 43 22 30

महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा अवेयरनेस लाने का काम किया जा रहा है। महिलाएं हों या युवतियां, उन्हें खुद से भी अपनी सुरक्षा को लेकर अवेयर होना होगा। असुरक्षा सिर्फ बाहरी ही नहीं, पहचान वाले भी क्रिएट कर सकते हैं। इसलिए घर हो या बाहर सतर्कता ही बचाव का बेहतर जरिया है।
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी
डीआईजी/एसएसपी

Posted By: Inextlive