कोरोना संक्रमित मां को फर्जी डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स बनकर कराया था एडमिट

पूछताछ में बताया इसी के बाद से वह इस पद के नाम का करने का लगा था दुरुपयोग

PRAYAGRAJ: कर्नलगंज में पकड़ा गया फर्जी डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स अभिषेक सिन्हा शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। रात में पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कई राज सामने आए हैं। उसके दिमाग में यह फितूर कोरोना कॉल में उस वक्त आया जब मां को हॉस्पिटल में एडमिट कराना था। उसकी मां कोरोना से संक्रमित हो गई थी। उस वक्त हॉस्पिटल में बेड को लेकर मारामारी मची हुई थी। ऐसे में वह एक हॉस्पिटल के डॉक्टर को फोन किया। खुद को डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स बताते हुए मां को एडमिट करने की बात कही। उसके ओहदे की बात मानते हुए डॉक्टर ने उसकी मां को एडमिट कर लिया था। इस संक्रमण काम में उसे डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स के नाम से सफलता मिली तो हौसला बढ़ गया। इसी के बाद वे खुद को डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स बता कर व्यापारियों को झांसा देकर ठगी का काम शुरू कर दिया।

कोर्ट से मिल गई उसे जमानत

जब वह देखा कि डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स बताने से उसकी बातों को वजन दे रहे तो वह इसे कमाई का जरिया बना लिया। इसके बाद अपरिचित लोगों के बीच वह खुद को डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स के रूप में ही प्रजेंट करने लगा। इसका लाभ उसे यह मिला कि लोग उसे भाव देने लगे। व्यापारिक वर्ग में जो डर दिखता था वह अलग। पूछताछ में वह कबूल किया कि यहीं से उसकी मन बढ़ता चला गया। वह यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज से बीए तक की शिक्षा लिया था। फिलहाल गिरफ्तारी व पूछताछ दूसरे दिन शुक्रवार को पुलिस द्वारा जेल भेजने से पूर्व उसे कोर्ट में पेश किया गया। बताया गया कि कोर्ट ने उसे जमानत दे दिया है।

आरोपित को पूछताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था। अदालत से उसे जमानत मिल गई है। पूछने पर वे बताया कि कोरोना कॉल में पहली बार वह मां को भर्ती कराने के लिए डॉक्टर पर फर्जी डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स बता कर दबाव बनाया था। वहीं से उसका मन बढ़ गया था।

सुरेश सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive