हेड पोस्ट आफिस में सोमवार से शुरू होगा आधार कार्ड बनाने व करेक्शन का काम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन को 31 मई को खत्म कर दिया गया। इसके साथ ही एक जून से अनलॉक की शुरुआत हो गई, जिसके बाद सभी गवर्नमेंट आफिसेस में कामकाज भी सुचारू ढंग से चलने लगा। हेड पोस्टआफिस में भी पोस्टल डिपार्टमेंट के काम के साथ ही आधार कार्ड बनाने और उसमें करेक्शन के काउंटर भी खुलने लगे, लेकिन दो दिन बाद ही उसे फिर से रोकने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि हेड पोस्ट आफिस में कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाना है। जिसकी शुरुआत गुरुवार यानी 3 जून से हो रही है। यही कारण है कि अब दो दिनों तक आधार कार्ड में करेक्शन या नए आधार के लिए रजिस्ट्रेशन आदि के लिए काउंटर बंद रहेंगे।

मंगलवार को 40 ने कराया रजिस्ट्रेशन

हेड पोस्ट आफिस के आफिसर्स ने बताया कि मंगलवार को भी सुबह से ही आधार कार्ड बनवाने या करेक्शन के लिए लोग पहुंचने लगे। इस दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन कराने के लिए भी लगातार लोगों को निर्देश दिए जा रहे थे। मंगलवार को आधार काउंटर से दिनभर में कुल 40 लोगों ने नए आधार कार्ड के लिए आवेदन किया और उसमें करेक्शन कराया। पोस्टल डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि दो दिनों तक वैक्सीनेशन होने के बाद आधार कार्ड काउंटर फिर से खुलेंगे।

नहीं शुरू हो सका था पासपोर्ट काउंटर

एक जून से आधार काउंटर भले ही हेड पोस्ट आफिस में खुल गए थे। लेकिन पासपोर्ट आफिस का काउंटर नहीं खुल सका था। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि आगे की स्थिति को देखते हुए उसे भी शुरू किया जाएगा। जिससे लोगों को सहूलित हो सके।

Posted By: Inextlive