अब महिलाओं को पेंशन में टेंशन देगा आधार
प्रयागराज ब्यूरो । जिले के अंदर शहर से गांव तक निराश्रित महिलाओं की संख्या एक लाख के आसपास है। जिला प्रोबेशन अधिकारी की इनमें ज्यादातर महिलाएं वृद्ध हैं। जिनकी मदद करने वाला उनका अपना कोई नहीं है, है भी तो उनकी मदद नहीं कर रहा है। उनके जरिए निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत मदद की गुहार सरकार से लगाई गई। उनकी अर्जी मिलने के बाद विभाग एक्टिव हुआ। आवेदन करने वाली पात्र महिलाओं की एक लिस्ट तैयार की गई। विभाग द्वारा तैयार की गई इस सूची में करीब एक लाख महिलाएं पात्र पाई गईं। इन सभी पात्र महिलाओं की योजना के तहत पेंशन जारी की गई। लंबा वक्त बीतने के बावजूद पेंशनरों के आधार कार्ड का प्रमाणीकरण यानी सत्यापन नहीं हो सका। साथ तमाम ऐसी महिला पेंशनर हैं जिनका आधार कार्ड अब तक खाते से भी अटैच नहीं है। हाल ही में सरकार द्वारा महिला पेंशनरों के आधार कार्ड को सत्यापित कराने का आदेश दिया था। इसी के अनुपालन में उन सभी के आधार का प्रमाणीकरण कराए जाने का काम शुरू हुआ। शनिवार तक 80 हजार महिला पेंशनर अपने आधार का प्रमाणीकरण करा चुकी हैं। बीस हजार महिला पेंशनरों के आधार का प्रमाणीकरण आज तक नहीं हो सका है। आधार कार्ड का प्रमाणीकरण नहीं कराने वाली महिला पेंशनरों की पेंशन को लेकर विभाग बड़ा कदम उठाने वाला है। हालात यही रहे तो अधिकारी इन बीस हजार महिलाओं की पेंशन को ब्लाक कर देगा।
पेंशन ब्लाक करने से पहले उन्हें पंद्रह जनवरी तक का आखिरी मौका दिया गया है। मतलब यह कि जिन निराश्रित महिला पेंशन ले रहीं महिलाओं के पास अपने आधार कार्ड का प्रमाणीकरण कराने के लिए महज पांच दिन का ही समय शेष है। पंद्रह जनवरी के बाद विभाग की साइट भी बंद हो जाएगी। फिर चाहकर भी कोई आधार कार्ड का प्रमाणीकरण नहीं करा सकेगा और उसकी पेंशन हमेशा के लिए ब्लाक कर दी जाएगी।
ऐसे भी करा सकती हैं आधार का प्रमाणीकरण
निराश्रित महिला पेंशन का एक पोर्टल है। इस पोर्टल पर शतप्रतिशत आधार प्रमाकीकरण अर्थात अथेंटीकेशन होना अनिवार्य है।
आधार कार्ड प्रमाणीकरण कराने के लिए पात्रों को बहुत परेशान होने या टेंशन लेने की जरूरत हैं। वह अपने नजदीकी सीएससी यानी सहज जन सेवा केंद्र या पंचायत सहायक से संपर्क कर सकती हैं
उनके पास जाकर बैंक पास बुक आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर देते हुए कहना है कि वह उनके आधार कार्ड का प्रमाणीकरण कर दे। सहज जनसेवा केंद्र संचालक खुद सारी चीजें ऑन लाइन फिल कर देगा
इतने के बाद भी यदि सहज जनसेवा केंद्र पर कोई समस्या आ रही तो वह पेंशनर महिलाएं आधार कार्ड व बैंक पासबुक एवं मोबाइल नंबर के साथ स्वयं जिला प्रोवेशन अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं
जिला प्रोवेशन अधिकारी का कार्यालय विकास भवन की बिल्डिंग में लगे एटीएम बूथ के ठीक बगल स्थित है। यहां पहुंचने पर दफ्तर में बैठे कर्मचारी उनकी मदद करेंगे
पंकज मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी