सीसीटीवी फुटेज में तीन जगह बच्ची के साथ दिखा युवकसात दिन में भी दारागंज पुलिस नहीं खोज पाई शिल्पा को

प्रयागराज ब्यूरो । शिल्पा को कोई युवक उठा ले गया। ये बात सीसीटीवी फुटेज में तस्दीक हो चुकी है। तीन जगह की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जानकारी मिली है कि नौ साल की शिल्पा को कोई युवक ले जा रहा है। मगर अभी तक न तो युवक की शिनाख्त हो सकी है, और न ही दारागंज पुलिस गायब बच्ची को तलाश सकी है। जबकि घटना को सात दिन बीत चुके हैं। अपनी बेटी की तलाश में पिता रात दिन घूम घूमकर सीसीटीवी फुटेज देख रहा है। युवक और बच्ची की लॉस्ट लोकेशन मेवा लाल की बगिया मिली है।
ये है मामला
दारागंज कच्ची सड़क का रहने वाला राकेश पटेल मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। राकेश अपने परिवार के साथ रहता है। 23 जून को उसकी बेटी नौ वर्षीय शिल्पा करीब पौने चार बजे बाहर पड़ोसी बच्चों के साथ खेलने के लिए निकली। शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो मां परेशान हुई। वह बाहर शिल्पा को बुलाने गई। बाहर खेल रहे बच्चों ने बताया कि शिल्पा कहीं चली गई। अगल बगल शिल्पा को तलाशने के बाद जब वह नहीं मिली तो मां परेशान हो गई। उसने राकेश को सूचना दी। राकेश घर आया। उसने भी बेटी को तलाशा। जब बेटी शिल्पा नहीं मिली तो राकेश ने अपने परिचितों के साथ दारागंज थाने जाकर सूचना दी।
खंगाली गई सीसीटीवी फुटेज
दारागंज थाने में राकेश ने तहरीर दी। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। दारागंज पुलिस ने राकेश को साथ ले जाकर पुलिस लाइन में आई ट्रिपल सी कैमरे की फुटेज देखी। पता चला कि करीब साढ़े चार बजे शिल्पा किसी युवक के साथ शास्त्री ब्रिज के पहले दारागंज की तरफ थी। इसके बाद आसपास की फुटेज देखी गई, मगर किसी फुटेज में शिल्पा नजर नहीं आई।

नैनी जंक्शन गया था युवक
उसकी शाम को शिल्पा को लेकर युवक नैनी जंक्शन के गेट नंबर एक पर पहुंचा। हालांकि वह अंदर नहीं गया। गेट से ही वह वापस लौट गया। इसका पता नैनी जंक्शन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से चला। यह फुटेज राकेश को आरपीएफ ने दिखाई। यहां के छह मिनट बाद युवक और शिल्पा मेवा लाल बगिया तिराहे पर नजर आए। इसके बाद युवक शिल्पा को लेकर किस तरफ गया, इसका पता नहीं चल पा रहा है। जबकि शिल्पा का पिता राकेश नैनी एरिया में घूम घूम कर सीसीटीवी फुटेज देख रहा है। मगर कोई सफलता नहीं मिल पा रही है।


गायब बच्ची शिल्पा की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बच्ची को तलाश लिया जाएगा।
तुषार त्यागी, थाना प्रभारी दारागंज

Posted By: Inextlive