एक संकल्प 'सेफ्टी फस्ट हेलमेट मस्ट'
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान का समापनकॉलेज से लेकर चौराहे तक लोगों ने लिया हेलमेट लगाने व दूसरों को जागरूक करने का संकल्प
प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले के अंदर हर वर्ष रोड एक्सीडेंट में जान गंवा रहे हैं। उनकी मौत से घर व परिवार के लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों में सबसे ज्यादा बाइक सवारों की मौत एक्सीडेंट में सिर पर चोट से हुई हैं। यह देखते हुए बाइक चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्लान तैयार किया। सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट स्लोगन के साथ चलाए गए इस अभियान से ट्रैफिक पुलिस के साथ सैकड़ों लोग जुड़े। स्कूल से लेकर कर कॉलेज व चौराहे तक हजारों लोगों को हेलमेट लगाने व उसके होने वाले फायदे के प्रति जागरूक किए गए। बुधवार को इस अभियान का समापन किया गया। समापन वाले दिन भी कॉलेजों में छात्रों व चौराहों पर बाइक चालकों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा अभियान के तहत हेलमेट लगाकर ही बाइक ड्राइव करने की शपथ दिलाई गई। इस बात की की भी शपथ दिलाई गई कि बाइक चलाते वक्त हमेशा वह खुद तो हेलमेट लगाएंगे ही, दूसरों को भी इसके लिए जागरूक व प्रेरित करेंगे।