बचाने के लिए पहुंची पुलिस पर तेजाब से किया हमला एसीपी एसओ समेत कई झुलसेघर में लगाई आग परिवार के पांच सदस्यों को अस्पताल में कराया गया भर्ती पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। करेली के गौसनगर में बुधवार को दिन में एक युवक ने सनसनी मचा दी। युवक ने अपने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। अपनी मां और बहन की हत्या कर दी। पिता, भाई, भाभी, भतीजा और भांजे को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घर के अंदर आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर तेजाब की बोतलों से हमला कर दिया। युवक ने पुलिस पर पचास से ज्यादा तेजाब भरी बोतल फेंकी। तेजाब से हमले में एसीपी, कई थानेदार समेत दर्जनों पुलिस वाले जख्मी हो गए। पुलिस ने बचाव में फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। फायर ब्रिगेड ने पुलिस वालों पर पानी की बौछार की तो उन्हें राहत मिली। इसके बाद घर के अंदर पानी डाला। लोहे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस ने युवक को काबू में किया। युवक के पास से चाकू, कुल्हाड़ी मिली। घायलों को अस्पताल भेजा और शव को पोस्टमार्टम के लिए। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है,

युवक ने परिवार को बनाया बंधक
गौसनगर के रहने वाले मो.आरिफ ने बुधवार को करीब साढ़े बारह बजे अपने परिवार को बंधक बना लिया। न जाने किस बात को लेकर उसके सिर पर खून सवार हो गया। उसने अपनी मां अनीशा, बहन आफरिन और पिता मो.कादिर को मारना पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुन मकान के दूसरे पोर्सन में रहने वाली उसकी भाभी शबाना अपने कमरे से बाहर निकलीं। वह घर के अंदर गईं तो वहां आरिफ तीनों को पीट रहा था। आरिफ ने शबाना पर भी हमला कर दिया। शबाना ने शोर मचाया तो उसके पति आजम कमरे से बाहर निकले। वह अंदर पहुंचे तो वहां आरिफ का खूंखार रुप देख कांप उठे। आरिफ सभी को डंडे से पीट रहा था। आरिफ पत्नी शबाना को खींच कर अपने कमरे की तरफ भागे और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इधर, आरिफ ने अपनी मां और बहन को चाकू से गोदकर मार डाला। पिता पर भी चाकू से हमला कर दिया।

तेजाब को बनाया ढाल
घर के अंदर से चीख पुकार की आवाज सुन किसी पड़ोसी ने पुलिस को फोन किया। कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस को परिवार में मारपीट की सूचना मिली थी। ऐसे में 100 डॉयल पुलिस जब आरिफ के घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। छत से आरिफ ने तेजाब से भरी बोतल फेंकनी शुरू कर दी। ये देख सिपाहियों ने करेली इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव को सूचना दी। इंस्पेक्टर फोर्स लेकर पहुंचे तो उन पर भी आरिफ ने तेजाब से हमला किया। पुलिस पर तेजाब से हमले की खबर सुनते ही पुलिस उपायुक्त दीपक भूकर, एसीपी करेली श्वेताभ पांडेय, एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम लेकर सीएफओ आरके पांडेय भी पहुंच गए। पुलिस की गाडिय़ां देख आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। फोर्स जब गली में इक_ा होने लगी तो एक बार फिर आरिफ ने तेजाब से हमला कर दिया। जिससे कई पुलिस वाले जख्मी हो गए। आननफानन में फायर ब्रिगेड ने पुलिस पर पानी की बौछार की तो तेजाब पडऩे से जख्मी पुलिस वालों को राहत हुई।

लोहे का दरवाजा तोड़ अंदर गई पुलिस
मकान में लोहे का दरवाजा लगा हुआ था। जब आरिफ ने तेजाब का हमला बंद किया तो पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, मगर उसने सरेंडर नहीं किया। बल्कि तेजाब की बोतल पुलिस पर फेंकता रहा। जिस पर पुलिस ने एंटी राइट गन से फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। कुछ देर इंतजार के बाद पुलिस ने लोहे का दरवाजा तोड़ा। पुलिस दरवाजा तोडऩे लगी तो आरिफ ने घर के अंदर आग लगा दी। अंदर पहुंची पुलिस ने आरिफ को पकड़ लिया। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। अंदर मां, बहन की लाश पड़ी थी। पिता लहुलूहान पड़े थे। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तेजाब से हमले में एसीपी, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस वाले जख्मी हो गए।

गौसनगर में युवक ने अपनी मां, बहन की हत्या कर दी। पिता, भाई, भाभी पर जानलेवा हमला किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। आरोपित युवक ने पुलिस पर तेजाब से हमला किया। जिससे कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। आरोपित युवक को पकड़ लिया गया है। युवक से पूछताछ की जा रही है।
दीपक भूकर पुलिस उपायुक्त नगर

Posted By: Inextlive