- प्रीतम नगर कॉलोनी में दहशत का माहौल सीसीटीवी में कैद हुई करतूत- सुबह भोर व दोपहर में कर रहा कारनामा लोगों ने पुलिस से शिकायत लेकिन कार्रवाई नहीं आखिर कौन है वह शख्स? क्यों कर रहा है वह ऐसा? इसके पीछे उसकी मंशा क्या है? दरअसल बात हो रही प्रीतम नगर एरिया की. यहां रहने वाले लोग आजकल दहशत में हैं. एक बालक दिन के उजाले में घरों में खानपान की चीजें फेक रहा है. उसके साथ भगवान पर चढ़ाने वाली रोली भी साथ फेंक रहा है. लोगों के घरों में कभी जलेबी तो कभी और कुछ. उसकी यह करतूत किसी को पता नही चलती अगर इसे सीसीटीवी कैमरे में कैद न किया होता. इसके पीछे टोना टोटका है या किसी को नुकसान पहुंचाने की मंशा. फिलहाल शिकायत पुलिस के पास है लेकिन कोई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। लोगों के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बालक की यह करतूत कैद हो गई है। इसमें सुबह, दोपहर और शाम को वह घरों में खाना फेकता नजर आ रहा है। कहा जाता है कि अक्सर लोग अपनी बला टालने के लिए दूसरों को अपनी जूठन खिला देते हैं। कहीं इस इलाके में यही टोटका तो नही चल रहा। हो सकता है कि खाने की चीजों में कुछ मिला है और इसे खाकर घर के बच्चे बीमार पड़ जाएं। कई तरह के सवाल स्थानीय लोगों के दिमाग में उठ रहे हैं। लेकिन अभी तक इसका घटना का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस के आला अधिकारियो से इसकी शिकायत की जा चुकी है। फिर भी कार्रवाई नही हो रहा है। अब तो लोग दिल के उजाले में अपना दरवाजा ताकने पर मजबूर हो रहे हैं।

यह बोल रहे अधिकारी
इसकी शिकायत जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से की गई तो उनका कहना है कि आखिर यह बालक फेंक क्या रहा। जब जानकारी हुई कि बालक जलेबी के साथ भगवान पर चढ़ाने वाली रोली फेंक रहा है। उसपर अधिकारी का कहना है कि मामला की जांच कराई जाएगी। आखिर यह कौन है। जो दिल्ली में हनुमान जयंती के दिन इस तरह का हरकत कर रहा है। जो यहां का माहौल बिगाडऩे की कोशिश कर रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो किसी दिन इस कार्य से कोई बड़ा घटना हो सकती है। ऐसे में पुलिस को वक्त रहकर कार्रवाई करने की जरूरत है।

Posted By: Inextlive