- सपा के छह और भारतीय जनता पार्टी से नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकनबहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस के चार-चार कुल आठ उम्मीदवारों ने भरा पर्चाविधान सभा चुनाव 2022 में नामांकन के लिए सोमवार को प्रत्याशियों का तांता लगा रहा. प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने से नामांकन की प्रक्रिया शाम करीब छह बजे तक चली. हालांकि चुनाव आयोग ने नामांकन की समय सीमा दोपहर बाद तीन बजे तक ही निर्धारित किया था. नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में भाजपा के नौ सपा के छह बसपा और कांग्रेस के चार-चार एवं आम आदमी पार्टी से चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस तरह नामांकन करने वाले दल और निर्दल मिलाकर कुल प्रत्याशियों की संख्या 95 रही. नामांकन के लिए आए प्रत्याशियों संग रहे समर्थकों में भी जबरदस्त उत्साह रहा. समर्थक प्रत्शी के लिए जिंदाबाद का नारा लगाते रहे. बैरीकेडिंग पर सुरक्षा ड्यूटी पर रहे जवानों के द्वारा समर्थकों को रोक दिया गया. नामांकन के लिए प्रत्याशियों संग केवल प्रस्तावकों को ही नामांकन कक्ष तक जाने दिया गया. आज यानी मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है. आठ फरवरी नामांकन डेट समाप्त होने के बाद नौ फरवरी से नामांकन पत्रों के जांच की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 11 फरवरी को ही नाम वापसी है और तीन बजे के बाद निर्दल उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का वितरण किया जाएगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया। इसमें भाजपा से गुरु प्रसाद मौर्य, सपा से अंसार अहमद, बसपा से ओम प्रकाश, कांग्रेस से दुर्गेश पांडेय, आम आदमी पार्टी से संजय प्रकाश शुक्ला, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से लक्ष्मी नारायण, लोक जनशक्ति पार्टी से जितेंद्र कुमार भारतीय, राष्ट्र उदय पार्टी से मंगला प्रसाद पाल, सुभाषवादी भारतीय समाज पार्टी से सूर्य नारायण, जन-जन यूनाइटेड से राजेश्वरी पटेल, युवा विकास पार्टी विनोद कुमार, सम्यक पार्टी से सुभाष चंद्र और निर्दलीय पारुल जायसवाल, उदयभान ङ्क्षसह यादव, दिलीप कुमार कुशवाहा, प्रवीण कुमार ने पर्चा भरा। विधानसभा क्षेत्र सोरांव से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इसमें सपा से गीता शास्त्री, बसपा से आनंद भारतीय, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से सुधीर कुमार, अपना दल एस से जमुना प्रसाद और निर्दलीय शंकर लाल ने पर्चा भरा।

यहां भी दल और निर्दल ठोंके ताल
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र के फूलपुर से सात नामांकन हुए। इसमें भाजपा से प्रवीण कुमार ङ्क्षसह, बसपा से मुज्तबा सिद्धकी, कांग्रेस से विनय, बहुजन मुक्ति पार्टी से अमर बहादुर कुशवाहा, लोकतांत्रिक जनवादी से राकेश कुमार, आप से राम सूरत और निर्दलीय विमल कुमार गुप्ता हैं। विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर से 11 नामांकन हुए। इसमें सपा से विजमा यादव, अपना दल एस से राकेश धर त्रिपाठी, सम्यक दल से अरङ्क्षवद विश्वकर्मा, कामगार पार्टी से गीता देवी, जन अधिकार पार्टी से मंजू मौर्या, निर्दलीय कृपा शंकर यादव, फजलुर रहमान, जियाउल हक, विकास यादव, हीरामणि, धर्मेंद्र कुमार हैं। विधानसभा क्षेत्र हंडिया से छह प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इसमें सपा से हाकिम लाल ङ्क्षबद, राष्ट्रवादी समाजवादी पार्टी सेकुलर से अभिषेक मिश्राा, सोशलिस्ट पार्टी से अवनीश कुमार, जनअधिकार पार्टी से गुलाब चंद्र, निषाद पार्टी से प्रशांत कुमार और निर्दलीय धीरेंद्र कुमार तिवारी ने पर्चा भरा। विधानसभ मेजा से सात प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। इसमें भाजपा से नीलम करविरया, सपा से संदीप ङ्क्षसह, आप से राम कुमार मिश्रा, लोजपा से हैदर अब्बास, परिवर्तन समाज पार्टी से राम पाल, सम्यक पार्टी से प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय समाज दल से सुनीता देवी ने पर्चा भरा। विधानसभा क्षेत्र करछना से छह प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। इसमें भाजपा से पीयूष रंजन निषाद, सपा से कुंवर उज्जवल रमण ङ्क्षसह, बसपा से अरङ्क्षवद कुमार शुक्ला, बहुजन मुक्ति पार्टी से अनिल कुमार ङ्क्षसह, सनातन संस्कृति रक्षा दल से ओम गुरु चरणदास, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया से रामराज है।

Posted By: Inextlive