92 करोड़ से डेवलप होगा इलाहाबाद जंक्शन
यात्री सेवा समिति के सदस्यों को दी गई जानकारी
सदस्यों ने ताप्ती गंगा में एसी कोच बढ़ाने का दिया सुझाव ALLAHABAD: रेलवे द्वारा पैसेंजर्स को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लेने यात्री सेवा समिति के सदस्य मंगलवार को इलाहाबाद पहुंचे। उन्होंने जीएम एनसीआर एमसी चौहान से मुलाकात कर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर विचार विमर्श किया। जंक्शन की देखी व्यवस्थाजीएम से मुलाकात के बाद समिति के सदस्यों ने इलाहाबाद जंक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम एके द्विवेदी ने बताया कि 92 करोड़ की लागत से स्टेशन का डेवलपमेंट किया जाएगा। मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जायेगी। प्लेटफार्म नंबर नौ और दस का निरीक्षण भी किया। खान पान स्टाल के साथ ही वाटर वेंडिंग मशीन भी देखी। सदस्यों ने डीआरएम संजय कुमार पंकज व अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग में कई सुविधाओं की सराहना की। साथ ही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में दो एसी कोच जोड़ने का सुझाव दिया। यहां आए सदस्यों में राकेश शाह, कैलाश नाथ शर्मा, दिलीप कुमार पांडेय आदि शामिल थे। इस अवसर पर पीपी लाठे, अंशू पाण्डेय, सुनील कुमार गुप्ता, नीरज यादव, पीएस विष्ट, वीके गौतम, विवेक सिंह, नितिन वर्मा, डीके मौर्या, एसके श्रीवास्तव, राज कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।