अक्टूबर में प्रयागराज में 15 से 20 लाख कोरोना वैक्सीन डोज लगवाने का लक्ष्य पूरा होने की दिशा में है. इसी क्रम में सोमवार को 90 हजार को कोरोना वैक्सीन लगने जा रही है. हालांकि अभियान का पूरा फोकस ग्रामीण एरिया में किया गया है. इसके लिए क्लस्टर टीमें बनाई गई हैं. प्रत्येक ब्लॉक का लक्ष्य भी तय किया गया है. देर रात तक अभियान की तैयारियां चलती रहीं.


प्रयागराज (ब्‍यूराे)बता दें कि ग्रामीण एरिया में कुल 80 हजार लोगों को वैकसीन लगाई जानी है। वही शहर में दस हजार का लक्ष्य रखा गया है। क्लस्टर वैक्सीनेशन में प्रत्येक ब्लॉक में चार हजार को वैकसीन लगाया जाना है। इसके लिए गांव में 240 और शहर में 47 टीमों को लगाया गया है। सबसे अहम कि जिनका पूर्व स्लॉट बुक नही हुआ है उनको भी इस अभियान में वैक्सीन की डोज लगाई जानी है।

शासन से मिली वैक्सीन

इस बीच रविवार को स्वास्थ्य विभाग को एक लाख वैकसीन की डोज मिल गई है। इसमें से 85 हजार डोज कोविशील्ड की है और 15 हजार डोज को वैक्सीन की है। पुलिस सुरक्षा में वैक्सीन का वितरण विभिन्न केंद्रों पर सोमवार की सुबह कराया जाएगा। शासन के नए आदश्ेा के अनुसार हर सप्ताह चार दिन मेगा कैंप कराया जाएगा और दो दिन रूटीन वैक्सीनेशन होगा। संडे को वैक्सीनेशन नही होगा। शनिवार को केवल सेकंड डोज लगाई जानी है। प्रयागराज में तीस लाख से अधिक लोगों को वैकसीन लगाई जा चुकी है।

शासन से वैक्सीन मिलने के बाद सोमवार को मेगा कैंप का निर्णय लिया गया है। हमारा मुख्य फोकस ग्रामीण एरिया में किया गया है। प्रत्येक ब्लॉक में चार हजार का टारगेट रखा गया है।

डॉ। तीरथ लाल, वैकसीनेशन प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive