यूपी टीईटी की प्रथम पाली में 87 प्रतिशत ने दी परीक्षा
प्रयागराज (ब्यूरो)। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उप्र के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रात: 10 से 12:30 बजे तक प्रदेश के समस्त जनपदों में निर्धारित कुल 2532 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न करायी गई। जिसमें 87 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में प्रदेश में लगभग 96,945 कक्ष निरीक्षक, 5064 पर्यवेक्षक, 844 सचल दस्ता तथा सहयोग हेतु 3451 तृतीय श्रेणी एवं लगभग 8348 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी लगे रहे। प्रयागराज जनपद में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण निरंतर भ्रमण पर लगे रहे। गलत एवं भ्रामक रही सूचना
सचिव ने बताया कि परीक्षा के दौरान कई जनपदों में प्रश्नपत्र लीक होने की सोशल मीडिया पर पोस्ट वारयल किये गये। जिसका संज्ञान लेते हुए वायरल पोस्ट पर मुद्रित प्रश्नों का मिलान मूल प्रश्न पुस्तिका के प्रश्नों से कराये जाने पर गलत एवं भ्रामक पाया गया। इस सम्बंध में पुलिस द्वारा दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2:30 से 5 बजे तक प्रदेश में निर्धारित कुल 1733 परीक्षा केंद्रों पर कराई जा रही है।