बिजली चोरी में 86 पकड़े गए, एफआइआर
- बिजली विभाग की टीम ने बमरौली व गऊघाट उपकेंद्र अंतर्गत कार्रवाई को दिया अंजाम
PRAYAGRAJ: बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार शाम और शुक्रवार भोर में सिटी के अंदर आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में विजिलेंस टीम के साथ छापेमारी की गई। यह कार्रवाई बमरौली और गऊघाट उपकेंद्र संबंधित क्षेत्रों में की गई। करीब 250 घरों एवं दुकानों की जांच की गई। विभाग द्वारा अचानक की गई छापेमारी की कार्रवाई से लोगों के बीच हडकंप मचा रहा। वहीं एक उपभोक्ता के घर का मीटर बदला गया। इस एरिया में हुई कार्रवाईबिजली विभाग ने विजिलेंस की टीम के साथ बमरौली और गऊघाट उपकेंद्र अंतर्गत कई एरिया में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। बमरौली उपकेंद्र संबंधित क्षेत्रों नीमसराय, मुंडेरा मार्केट में कुल 77 संयोजनों की जांच की गई। जिसमें 36 संयोजनों में विद्युत चोरी के प्रकरण पाए गए तथा सभी पर विद्युत अधिनियम 2000/5 के धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। एक उपभोक्ता के यहां मीटर बदलने के निर्देश दिए गए। छह उपभोक्ता के बिल संबंधी समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुए। जिसे उसी दिवस को निस्तारित कर दिया गया। वहीं गऊघाट उपकेंद्र अंतर्गत कीडगंज, नई बस्ती, बारहखंभा, राजेंद्र नगर, कटघर, मुट्ठीगंज आदि मोहल्ले में 50 घरों में कटियामारी और बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान सप्ताह में पांच दिन विशेष रूप से चलाया जा रहा है। बिजली चोरी करते हुये 36 बमरौली और 50 अन्य क्षेत्र में पकड़े गए है। सभी के विरुद्ध कार्रवाई की गई। प्रदीप गुप्ता एसडीओ बमरौली उपकेंद्र