इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी 2023 -24 के लिए सोमवार को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कुल 86.60 प्रतिशत मतदान हुआ.


प्रयागराज ब्यूरो । 8501 मतदाताओं में 7362 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोटिंग के बाद बैलेट बाक्स को सुरक्षित रखवा दिया गया है। चुनाव कमेटी मंगलवार को रेस्ट लेगी। बुधवार एक फरवरी को मतपत्रों की छंटाई और वोटों की गिनती का काम शुरू हो जाएगा।वकीलों ने भी मदद को बढ़ाया हाथ


चुनाव समिति ने मतदान के लिए बार एसोसिएशन के कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं की मदद ली थी। वरिष्ठ अधिवक्ताओं, महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग बूथ थे। शेष सभी अधिवक्ताओं के लिए वर्णानुक्रम से बूथ बनाए गए थे। मतदान हाई कोर्ट क्रिकेट ग्राउंड में बने पंडाल में सुबह नौ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। सुरक्षा के दृष्टिगण बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात थे। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण, उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी व महेंद्र बहादुर सिंह की चुनाव समिति मंच पर बैठ व्यवस्था की निगरानी करने के साथ दिशा निर्देश जारी कर रही थी। मतदान स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही थी। मतदान स्थल के बाहर प्रत्याशी समर्थकों के साथ अपने पक्ष में मतदान के लिए निवेदन कर रहे थे। 181 प्रत्याशी हैं मैदान में

उप चुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतगणना एक दिन के विश्राम के बाद पहली फरवरी को मतपत्रों की छंटनी के साथ शुरू होगी। इस बार चुनाव में 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कुल 181 प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा संयुक्त सचिवों के चार पदों के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन मतदान के जरिए होगा। उपचुनाव अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि सर्वश्री अशोक कुमार शुक्ला, भोला नाथ मिश्रा, सोम नारायण पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, उमेश वत्स, आशुतोष तिवारी, अवधेश श्रीवास्तव, राजेश खरे, रचना दुबे ने भी मतदान संपन्न कराने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

Posted By: Inextlive