- परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे अधिकारी बच्चों को दिया गया नाश्ता- प्रयागराज मंडल के चारों शहरों में परीक्षा के लिए बनाए गए थे बारह केंद्र


प्रयागराज (ब्यूरो)। उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में रविवार को 85 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इस विद्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों का कक्षा छह में प्रवेश दिया जाना है। जिसमें 40 बालक और 40 बालिका शामिल रहेंगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन मंडल के सभी चार जिलों में बारह केंद्र पर किया गया है।1्र028 को देनी थी प्रवेश परीक्षा


प्रवेश परीक्षा में मंडल से कुल 2205 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे एवं अनाथ बच्चे भी शामिल रहे। इसके सापेक्ष सेंटेारं में 518 छात्र और 357 छात्राएं उपस्थित हुईं। इस दौरान केंद्रों पर सीएमओ के निर्देश पर हेल्थ डेस्क भी बनाई गई थी। साथ ही सभी केंद्रों पर स्वल्पाहार जिसमें फू्रटी, बिस्किट और फल की व्यवस्था की गई थी। केंद्रों पर अधिकारियों ने पैरेंट्स को विद्यालय में दी जाने वाली निशुल्क सुविधाओं शिक्षा, खेल कूद, योगा, खानपान और अंग्रेजी माध्यम की सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर पढ़ाई आद के बारे में विस्तार से बताया गया। अधिकारियों ने मौके पर किया भ्रमण

रविवार को प्रवेश परीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने फूलपुर के गोमती इंटर कॉलेज व हंडिया में नेशनल इंटर कॉलेज का स्वयं भ्रमण किया। साथ ही उप श्रमायुक्त द्वारा तहसील सोरांव के मेवालाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज हंडिया एवं फूलपुर, प्रतापगढ़ में एडीएम एफआर द्वारा जीआईसी का भ्रमण किया गया। सीडीओ कौशांबी ने दुर्गादेवी इंटर कॉलेज का दौरा किया। अधिकारियों ने भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रवेश परीक्षा के बाद बच्चों को स्वल्पाहार उपलब्ध कराया गया।

सात परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितरविवार को गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में अटल आवासीय श्रमिक विद्यालय बेलहट के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा में 126 पंजीकृत छात्रों में 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उप जिलाधिकारी सुदामा वर्मा ,सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार अनिल बर्मा की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई थी। विद्यालय की ओर से संतलाल मौर्य ,अपूर्व प्रकाश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive