इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षाओं का दौर थम जाएगा. शुक्रवार को पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट पीजीएटी-1 के तहत विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में कुल 84 फीसद अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. अब शनिवार को तीन वर्षीय एलएलबी में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो। आशीष सक्सेना ने बताया कि पीजीएटी-1 में दाखिले के लिए आनलाइन और आफलाइन दोनों मोड में प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई। आनलाइन मोड में 4266 के सापेक्ष 3390 यानी 79.47 फीसद ने परीक्षा दी और 876 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह आफलाइन मोड में 9892 के सापेक्ष 8503 यानी 85.96 फीसद ने परीक्षा दी। जबकि, 1389 ने परीक्षा छोड़ दी। इस लिहाज से कुल 14158 के सापेक्ष 11893 यानी 84 फीसद ने परीक्षा दी और 2265 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। अब शनिवार को 16 शहरों में 36 केंद्रों पर एलएलबी की आनलाइन परीक्षा होगी। कुल 3053 अभ्यर्थियों ने आनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए दावेदारी ठोकी है।

नौ शहरों के 23 सेंटर पर आफलाइन हुई परीक्षा
इस परीक्षा के लिए अकेले प्रयागराज में 12 केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा दिल्ली, जयपुर, भोपाल, गुवाहटी, कोलकाता, बंगलुरु, तिरुअनंतपुरम, हैदराबाद, लखनऊ, बरेली, कानपुर, पटना, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी में भी होगी। इसके अलावा प्रयागराज समेत नौ शहरों के 23 केंद्रों पर आफलाइन परीक्षा कराई जाएगी। कुल 7275 अभ्यर्थियों ने आफलाइन मोड में परीक्षा में शामिल होने की दावेदारी ठोकी है। केवल प्रयागराज की बात करें तो यहां सर्वाधिक 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा आजमगढ़, बरेली, दिल्ली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना और वाराणसी भी कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive