84 दिन बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज
जिले में अब तक हुआ कुल वैक्सीनेशन- 452627
कुल लगी पहली डोज- 348898 अब तक लगी दूसरी डोज- 103438 सोमवार को कुल वैक्सीनेशन- 9920 लगाई गई पहली डोज- 9418 लगाई गई दूसरी डोज- 502 - 12 से 16 सप्ताह के बीच अब दी जायेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, सीएमओ ने जारी किया दिशा निर्देशकोरोना वायरस व संक्रमण के खिलाफ 98 सेंटर्स पर 45 साल से अधिक और 28 सेंटर्स पर 18 साल से अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं अभी तक करीब साढे तीन लाख लोगों ने पहली डोज व एक लाख 30 हजार से लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। दूसरी ओर, टीकाकरण को लेकर परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय व राज्य सरकार की गाइड लाइन को फॉलो करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से अपील की गई है कि जिन लोगों ने कोविशिल्ड की पहली डोज ले ली है वह दूसरी डोज के लिए 12 सप्ताह के बाद वैक्सीन के लिए सेंटर पर आयें।
दूसरी डोज का अंतराल बढ़ाकोविशिल्ड वैक्सीन लगाने वालों के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है। जिसके तहत टीके का पहला डोज लेने वालों के लिए दूसरे डोज का अंतराल बढ़ा दिया गया है। नई गाइड लाइन्स के अनुसार टीके के दोनों डोज की बीच की अवधि बढ़ाई गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रभाकर राय ने बताया कि जिले में सभी लाभाíथयों को कोविशील्ड की वैक्सीन दी जा रही है। इसके लिए सरकार के निर्देशानुसार पहले डोज के 84 से 112 दिन (12 से 16 सप्ताह) के बीच दूसरा डोज दिया जाएगा। हालांकि, जिन लोगों ने अन्यत्र स्थानों से को-वैक्सीन का टीका लिया है, वो पूर्व की भांति 4 सप्ताह के बाद ही दूसरा डोज लेंगे।
दूसरा डोज नहीं लिया तो नहीं विकसित होगी एंटीबॉडी सीएमओ ने बताया कि जिस केंद्र पर कोरोना टीका का पहला डोज लेंगे। निर्धारित तिथि पर आकर जरूर दूसरा डोज अवश्य ले लें। अगर कोई कोरोना टीका का दूसरा डोज नहीं लेता है, तो उसके शरीर के अंदर एंटीबॉडीज विकसित नहीं होगी। इसलिए अगर कोरोना की चपेट से पूरी तरह से बचना है तो समय पर कोरोना टीका का दूसरा डोज अवश्य लें। दूसरा डोज नहीं लेने की लापरवाही भूल से भी नहीं करें। उन्होंने बताया कि कोरोना टीका का दोनों डोज ले लेने के बाद भी सावधानी जरूरी है। ऐसा नहीं कि किसी ने कोरोना का टीका ले लिया तो वे पूरी तरह से सुरक्षित हो गए।जिन भी लोगों ने कोविशिल्ड की पहली डोज ले ली है, उन सभी को अब 84 दिन बाद दूसरी डोज लगेगी। डोज का अंतर बढ़ने के बाद भी किसी को घबराने की जरूरत नहीं है
डॉ प्रभाकर राय, सीएमओ, प्रयागराज