टीजीटी परीक्षा में 84 फीसदी रही उपस्थिति
प्रथम में 84 व द्वितीय पाली में 83 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए शामिल
शनिवार से शुरू हुई टीजीटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह रहा। करीब 84 फीसदी अभ्यर्थियों ने दो पालियों में आयोजित परीक्षा में शिरकत की। प्रथम पाली में 84.14 व द्वितीय पाली में 83.03 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। प्रथम पाली में 1,91,110 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में 460 केंद्रों पर विज्ञान, संस्कृत, गृहविज्ञान व कला विषय की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में 432 केंद्रों पर अंग्रेजी, वाणिज्य, सिलाई व जीव विज्ञान की परीक्षा कराई गई। बता दें कि यह रिक्रूटमेंट ड्राइव उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड करा रहा है। आंसर की वायरल, बोर्ड ने बताया फर्जीटीजीटी-2021 के प्रथम पाली में पेपर लीक होने की अफवाह दिनभर उड़ती रही। वाट्सएप ग्रुप सहित इंटरनेट मीडिया के हर माध्यम में पेपर लीक होने की अफवाह उड़ती रही। आंबेडकरनगर में पेपर विलंब से मिलने व उसका पैकेट खुला होने की बात कही गई। शाहजहांपुर व मुरादाबाद सहित कई जिलों में पेपर देर से मिलने की अभ्यर्थियों ने शिकायत की। इसके अलावा वाट्सएप के कुछ ग्रुप में पेपर व उत्तरमाला भी वायरल की गई। चयन बोर्ड के उप सचिव व परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर के अनुसार पहले दिन प्रदेश के सभी जिलों व केंद्रों पर परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई। पेपर लीक व विलंब से पेपर देने को लेकर अफवाह उड़ाई गई है। इसमें किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है। इंटरनेट मीडिया में वायरल उत्तरमाला की तत्काल जांच की गई तो वह फर्जी निकली। मास्टर उत्तरमाला से वो मेल नहीं खा रही थी।
आज की परीक्षा टीजीटी-2021 की परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रदेश भर में 448 केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे शुरू होगी। इसके लिए 1,84,108 अभ्यर्थियों का पंजीकरण है। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। सूबे के 376 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए 1,55,809 अभ्यर्थियों का पंजीकरण है।