84.55 परसेंट अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
- दूसरे दिन सूबे में दोनों पालियों में कुल 824 सेंटर पर हुई टीजीटी परीक्षा
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड इंटर कालेजों में टीचर्स की भर्ती के लिए टीजीटी 2021 परीक्षा संडे को शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो गई। टीजीटी 2021 के दूसरे दिन सूबे में कुल 824 सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा 448 व दूसरी पाली की परीक्षा 276सेंटर्स पर अलग-अलग विषयों की आयोजित हुई। परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो सके। दोनों ही पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। करीब 15 परसेंट ने छोड़ी परीक्षाटीजीटी यानी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक 2021 परीक्षा के दूसरे दिन दोनों ही पाली मिलाकर कुल 84.55 परसेंट अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें पहली पाली की परीक्षा में 184108 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा के अन्तर्गत अलग-अलग विषयों के कुल 15,5809 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। जबकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों में पहली पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 155170 यानी 84.28 और दूसरी पाली में 132257 यानी 84.8841 परसेंट अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दोनों पालियों का प्रतिशत 84.55 रही। दूसरे दिन की दोनों पाली की परीक्षाओं में कुल 28,7427 अभ्यर्थी परीक्षाओं में शामिल हुए।
सूबे में सभी सेंटर्स पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। किसी भी सेंटर से किसी भी प्रकार की किसी अव्यवस्था या गड़बड़ी की सूचना नहीं रही। उन्होंने बताया कि प्रश्नों को लेकर भी किसी भी प्रकार के गड़बड़ी की बात अभी तक सामने नहीं आयी है। नवल किशोर, उपसचिव, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड