इन एरिया में खुल सकेगी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें

कोरोना संक्रमण के कम होने के साथ तमाम एरिया में लगाए गए कंटेनमेंट जोन को भी हटाया जा रहा है। जिससे लोगों का आवागमन सुचारू हो सके और इन एरिया में दुकाने खोलने में भी दिक्कत पेश न आए। इसी क्रम में गुरुवार को सिटी के दो दर्जन एरिया के 83 कंटनेमेंट जोन को खत्म किया जा रहा है। एक माह पहले यहां लगाई गई बांस बल्ली गुरुवार को हटा दी जायेगी। इसके पहले प्रशासन ने शहर के 148 कंटेनमेंट जोन खत्म किए थे।

मुक्त हो जाएंगे ये मोहल्ले

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर प्रशासन ने तमाम एरिया को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया था। इन एरिया में आवागमन को बाधित करते हुए दुकानों को खोलने पर भी पाबंदी थी। साथ ही यहां रहने वालों के घर से निकलने पर भी रोक लगा दी गई थी। प्रशासन का कहना था कि जब तक इन एरिया में कोरोना का एक भी केस रहेगा, कंटेनमेंट जोन से पाबंदी नही हटाई जाएगी। ऐसे में जिन 83 एरिया को आज मुक्त किया जा रहा है उनमें चकिया, राजरूपपपुर, मुट्ठीगंज, 60 फीट रोड, दरियाबाद, तेलियरगंज, साउथ मलाका आदि एरिया के मोहल्ले शामिल हैं। सर्वाधिक कंटेनमेंट जोन दारागंज, लूकरगंज और नैनी एरिया से हटाए जाने हैं। इन एरिया में आज से आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेगी। जिन घरों में कोरोना पाजिटिव सामने आए थे उनको घर से निकलने की परमिशन होगी। यहां पर होम डिलीवरी भी हो सकेगी।

अभी शहर में 63 क्लस्टर जोन को खोलने बाकी है। यहां पर एक से अधिक संक्रमित सामने आए थे। जिन एरिया में कंटनेमेंट जोन खोले जा रहे हैं वहां पर कोरोना कफ्र्यू का पूरा पालन कराया जाएगा।

एके कनौजिया, एडीएम सिटी, प्रयागराज

Posted By: Inextlive