निकायों के 14,684 पदों के लिए 83,626 उम्मीदवार
प्रयागराज ब्यूरो । प्रदेश में दो चरणों में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में शुक्रवार को दूसरे चरण के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए। अब दोनों चरणों में कुल 760 नगरीय निकायों के 14,684 पदों के लिए कुल 83,626 उम्मीदवार मैदान में डट गए हैं। यानी एक सीट पर औसतन 5.7 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वर्ष 2017 के निकाय चुनाव में 652 नगरीय निकायों के 12,647 पदों के लिए 79,132 नामांकन हुए थे। इस बार नगरीय निकाय भी बढ़ गए हैं. पहले चरण की वोटिंग चार को पहले चरण का मतदान चार मई और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा। पहले चरण में 37 जिलों की कुल 390 नगरीय निकायों में चुनाव होना है। इनमें 10 नगर निगम, 104 नगर पालिका परिषद व 276 नगर पंचायत शामिल हैं। दूसरे चरण में 38 जिलों के 370 निकायों में मतदान होना है। इनमें सात नगर निगम, 95 नगर पालिका परिषद व 268 नगर पंचायत शामिल हैं. दूसरे चरण में कम नामांकन पहले चरण में कुल 44,361 नामांकन और दूसरे चरण में 39,265 नामांकन हुए हैं। पहले चरण में 10 मेयर पद के लिए 113 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 830 पार्षद पदों के लिए 5425, नगर पालिका अध्यक्ष के 104 पदों के लिए कुल 1077 व सदस्यों के 2776 पदों के लिए 14,991 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत के 276 पदों के लिए 2929 व सदस्यों के 3682 पदों के लिए 19,826 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के प्रत्याशियों का पदवार अंतिम आंकड़ा शनिवार को जारी करेगा। ---------------------- मतदान के दिन बंद रहेंगी दुकानें, वाणिज्यिक अधिष्ठान व कारखाने राज्य सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव के दोनों चरणों के लिए संबंधित जिलों में निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली दुकानों और वाणिज्यिक अधिष्ठानों में मतदान के दिन बंदी दिवस घोषित कर दिया है। पहले चरण में प्रदेश के 37 जिलों में चार मई को मतदान होगा। दूसरे चरण में 38 जिलों में 11 मई को मतदान होगा। श्रम विभाग ने इस बारे में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है. शासन ने निकाय चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के दिन संबंधित जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कारखानों में भी अवकाश घोषित किया है। प्रमुख सचिव श्रम अनिल कुमार तृतीय ने शुक्रवार को इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि कारखानों में कर्मचारियों से अगले साप्ताहिक अवकाश में कार्य नहीं लिया जाएगा.