क्लर्क बनने पात्रता परीक्षा में शामिल हुए 82.5 अभ्यर्थी
- 74,988 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए किया था आवेदन
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए टीईटी यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा के तर्ज पर पहली बार सरकारी आफिसेस में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए प्राथमिक पात्रता परीक्षा का मंगलवार को आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से आयोजित हुई परीक्षा के लिए जिले में कुल 76 सेंटर बनाए गए थे। प्राथमिक पात्रता परीक्षा यानी पीईटी का आयोजन दो पालियों में किया गया। दोनों पालियों की परीक्षा के लिए जिले में कुल 74988 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमे से कुल 61490 अभ्यर्थी परीक्षा में शमिल हुए। जबकि परीक्षा छोड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 13498 रही। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 82 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। 100 अंक की परीक्षा में रहे 100 सवालप्राथमिक पात्रता परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र पूरे 100 अंक का था। जिसमें 100 सवालों के जवाब अभ्यर्थियों को देना था। यानी प्रत्येक सवाल के 1 अंक निर्धारित किए गए थे। इनमें 20 सवाल ग्राफ आधारित, 10 हिंदी गद्यांश, 10 अंग्रेजी गद्यांश और 10 सवाल विज्ञान विषय से पूछे गए थे। साथ ही 50 सवाल सामान्य ज्ञान और तर्कशास्त्र से पूछे गए थे। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थी विकास चन्द्रा ने बताया कि सबसे ज्यादा उलझन सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में दिखी। वहीं अन्य विषयों से जुड़े सवाल काफी आसान रहे। तर्कशास्त्र के सवालों भी काफी आसन रहे। परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण से जुड़ी खबरे भी पूछे गए थे। खासतौर पर वैक्सीनेशन से जुड़े सवाल भी इसमें शामिल किए गए थे।
कमिश्नर-डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण प्राथमिक पात्रता परीक्षा के दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। इस दौरान कमिश्नर संजय गोयल ने कई सेंटर्स पर जाकर परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने जगत तारन गर्ल्स इंटर कालेज, स्वामी विवेकानंद विद्यालय जार्जटाउन तथा डीपी गर्ल्स इंटर कालेज कटरा का औचक निरीक्षण किया। साथ ही सेंटर्स पर लगे सीसीटीवी कैमरों की वर्किंग का जायजा भी लिया। डीएम संजय कुमार खत्री एवं डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भारत स्काउट एंड गाइड एवं डीपीएस कालेज समेत विभिन्न सेंटर्स पर जाकर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए।