देर रात तक चलता रहा पोर्टल पर अपडेट करने का काम, एक लाख का वैक्सीनेशन था लक्ष्य

रात आठ बजे तक पोर्टल पर 80 हजार लोगों का डाटा कर दिया गया था अपलोड

कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए टीके लगवाने की लालसा ने केंद्रों में लाभार्थियों का हुजूम अब बेतहाशा कर दिया है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का महाभियान चलाया। इसमें कुल लक्ष्य एक लाख दो हजार के सापेक्ष करीब 90 फीसद लाभार्थियों का आंकड़ा देर रात तक पहुंच गया था। रात आठ बजे तक पोर्टल पर 80 हजार लोगों को टीके लगाए जाने का डाटा अपलोड हो चुका था। इसके बाद भी विभिन्न तहसीलों से आंकड़े दर्ज करने का क्रम जारी रहा।

चार ब्लाकों में लगी को-वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग ने महाभियान की सफलता के लिए जनपद में 376 सत्र बनाए थे। जबकि कौडि़हार, सोरांव, प्रतापपुर और बहरिया ब्लाक में लाभार्थियों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। बाकी सभी जगह कोविशील्ड के टीके लगे। सुबह से शाम तक नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्रों में महिला, पुरुष, युवाओं का हुजूम उमड़ा रहा। जिले के सबसे बड़े केंद्र मेडिकल कालेज परिसर में 2032 लोगों को टीके लगाए गए। जबकि काल्विन अस्पताल के केंद्र में 776 लोगों को टीके लगे। काल्विन अस्पताल केंद्र की नोडल अधिकारी डा। श्रेया शर्मा ने बताया कि एक सत्र कोवैक्सीन का भी चल रहा है।

महाभियान में सोमवार को सभी जगह सामान्य स्थिति रही। पोर्टल पर रात आठ बजे तक अपलोड हुआ डाटा ही प्राप्त हो सका। अन्य केंद्रों से डाटा देर रात तक दर्ज होते रहे।

डा। तीरथलाल

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Posted By: Inextlive