8 वर्षीय वृद्धि साहू ने 11 मिनट में यमुना नदी तैरकर पार किया
प्रयागराज (ब्यूरो)।नवजीवन तैराकी क्लब के तत्वावधान में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी तैराकी प्रशिक्षण शिविर में बालक- बालिका महिला एवं पुरुष तैराकी प्रशिक्षक त्रिभुवन निषाद, कमला निषाद, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड सम्मानित मानस निषाद एवं पलक मेहरोत्रा के कुशल नेतृत्व में गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वाईएमसीए। सेकंडरी स्कूल एंड कॉलेज की कक्षा 3 की छात्रा 8 वर्षीय वृद्धि साहू पुत्री नीरज कुमार साहू, माता वत्सला साहू अपने प्रशिक्षिका कमला निषाद के साथ प्रात: 6.10 से बरगद घाट मीरापुर से चलकर सिंधु सागर घाट ककरा घाट से 6.30 मिनट पर तैराकी प्रारंभ किया और दूसरी छोर विद्यापीठ स्कूल महेवा की ओर 6.41 मिनट पर तैरकर पार किया। इस प्रकार मात्र 11 मिनट में तैरकर उपस्थित समूह को आश्चर्यचकित कर दिया, ज्ञात हो कि यमुना नदी की लम्बाई लगभग 600 मी व गहराई लगभग 25 फीट है। साथ लगी नाव से परिजन पवन, सन्तोष, गणेश प्रसाद साहू, नीरज, अपर्णा, अनूप, अल्फिया, दीक्षा, लता साहू, संगीता पूजा कपूर, चित्रा केसरवानी आदि साथ चल रहे थे बीच-बीच में दर्शकों और साथ साथ चल रहे तैराको द्वारा ताली बजाकर उत्साहवर्धन कर रहे थे। ज्ञात हो कि वृद्धि साहू ने मात्र 16 दिनों में तैराकी सिखा।