पार्षदों और सदस्यों समेत कुल 76 ने लिया अपना नाम वापस

अध्यक्ष पद के नौ उम्मीदवार हुए वापस, मेयर के सभी प्रत्याशी सलामत

ALLAHABAD: इससे पहले की नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजती, कुछ योद्धाओं ने युद्ध शुरू होने से पहले ही अपने हथियार डाल दिए। इन्होंने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचकर अपना पर्चा वापस ले लिया। जिन लोगों ने नाम वापस लिया उनमें नगर पंचायत के 38 सदस्य और नगर निगम के 38 पार्षद हैं। पंचायत अध्यक्ष पद के नौ प्रत्याशी भी मैदान छोड़ चुके हैं। उधर, निगम मेयर पद का एक भी पर्चा वापस नही हुआ जबकि दो के नामांकन वापस लेने की चर्चाएं सुबह से चल रही थीं।

इन्होंने वापस लिया नामांकन

वार्ड प्रत्याशी का नाम पार्टी

1 रजिता निर्दलीय

2 प्रेमा देवी निर्दलीय

11 गुलाब सिंह भारतीया निर्दलीय

अनिल कुमार निर्दलीय

12 राजकुमार निर्दलीय

14 लक्ष्मी निर्दलीय

17 राम पदारथ निर्दलीय

20 अवधेश कांत निर्दलीय

21 असगरी बेगम निर्दलीय

22 जहां आरा निर्दलीय

24 मंजीत कुमार निर्दलीय

26 बबली सोनकर निर्दलीय

मधु गुप्ता निर्दलीय

29 आनंद सोनकर निर्दलीय

31 राजकली निर्दलीय

34 मीनू तिवारी निर्दलीय

35 अंबिका यादव निर्दलीय

उमेश चंद्र निर्दलीय

ताज सोनकर निर्दलीय

36 सुनीता दरबारी निर्दलीय

38 योगेश चंद्र निर्दलीय

39 प्रभा देवी परिवर्तन सपा

44 मिथलेश सिंह निर्दलीय

45 अखिलेश सिंह भाजपा

48 हरिप्रताप सिंह निर्दलीय

49 जखिया खातून निर्दलीय

51 मीरा देवी निर्दलीय

54 पियूष सिंह निर्दलीय

56 सुमन पाल निर्दलीय

57 अली मोहसिन नकवी निर्दलीय

मो। इब्राहिम निर्दलीय

60 अमिता गुप्ता निर्दलीय

61 राम प्रताप सिहं निर्दलीय

63 रुकसाना हारुन निर्दलीय

66 बिब्बो निर्दलीय

70 मो। शाहिद निर्दलीय

72 राजू वर्मा शिवसेना

76 नियाज अली निर्दलीय

नगर पंचायत अध्यक्ष की नाम वापसी

हंडिया- अफसर अली, निर्दलीय

कोरांव- सुषमा केसरी, निर्दलीय और ब्रजेंद्र प्रसाद, निर्दलीय

शंकरगढ़- सुखराम, निर्दलीय

झूंसी- राजेश्वरी देवी, निर्दलीय व रीमा अग्रवाल निर्दलीय

लालगोपालगंज- आफताब आलम, निर्दलीय

फूलपुर- राहुल कुमार, आप व शिवकुमारी, निर्दलीय

नगर पंचायत सदस्यों की कुल नाम वापसी- 38

अंतिम समय में बनाया लड़ने का मन

नगर निगम मेयर पद के लिए दो प्रत्याशियों की नाम वापसी की सुबह से चर्चा चल रही थी। दोनों ने इसकी सूचना भी प्रशासन को भेज दी थी लेकिन अंतिम समय में उन्होंने मैदान डटे रहने का मन बना लिया। नगर निगम पार्षद प्रत्याशियों में एक भाजपा व एक शिवसेना प्रत्याशी ने भी पर्चा वापस लिया है।

Posted By: Inextlive