यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी यूआईपी नैनी ने बुधवार को यूसीईआर सभागार में बैच 2019-2021 के डी फॉर्मा छात्रों के लिए अपना पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया. प्रोग्राम के चीफ गेस्ट यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस यूजीआई के चेयरमैन सतपाल गुलाटी और यूआईपी के प्रिंसिपल डॉ आलोक मुखर्जी ने डी फॉर्मा के 73 मेधावी छात्रों को डिग्री और पदक देकर सम्मानित किया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डी फार्म 2019-2021 बैच की टॉपर रहीं फातिमा अरिशा इस्लाम एवं राज्य में द्वितीय स्थान और रजत पदक प्राप्त करने वाली 2017-2021 बैच के बी फार्म की छात्रा मानसी श्रीवास्तव को उनके उपलब्धि के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एकेटीयू जोनल स्पोट्र्स मीट 2021 में भाग लेने वाले छात्रों को भी पुरस्कार और पदक दिए गए। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री गुलाटी ने सभी छात्रों को डिग्री और पदक प्राप्त करने के लिए बधाई दी। सफलता के कुछ मंत्र देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में सकारात्मक बने रहने और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।अलग पहचान बनाने की पहल
उन्होंने बहुत ही कम समय में फार्मास्युटिकल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए यूआईपी की सराहना की। इस अवसर पर यूआईपी प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने यूआईपी की स्थापना के बाद से और छात्रों के कॅरियर को आकार देने में किए जा रहे प्रयासों पर अपने विचार रखे। इससे पहले समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और गणेश वंदना के साथ हुई।इस अवसर पर सभी यूआईपी संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive