विधानसभा चुनाव के लिए पहले स्टेज पर ही कुल 71 नामांकन पत्र फेल हो गये हैं. बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान इसमें कमी पायी गयी. इसके चलते इन नामांकन पत्रों को कुल दाखिल करने वालों की संख्या घट गयी है. देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि किसका किसका नामांकन पत्र खारिज हुआ है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।

244 नामांकन पत्र उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किया गया था
173 नामांकन पत्रों को जांच बाद सही करार दिया गया
71 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से किए गए हैं कैंसिल
12 विधानसभा सीटों पर हो रहा है जिले में चुनाव
08 फरवरी तक प्रत्याशियों ने किया था नामांकन

विधान सभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों द्वारा किए गए नामांकन पत्रों की जांच के लिए बुधवार का दिन निर्धारित था। एक-एक नामांकन पत्र का बारीकी से जांच की गयी। इसे लेकर कलक्ट्रेट परिसर में तमाम प्रत्याशी व उनके समर्थक मौजूद रहे। हर कोई अपने नामांकन की वैधता जानने के लिए काफी उत्सुक दिखा। नामांकन पत्रों की जांच में पहुंचे व उनके समर्थक जीत को लेकर गुणा भाग लगाते रहे। शांति व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी भी कलक्ट्रेट के गेट से लेकर कचहरी के पास हर चौराहे पर मुस्तैद रहे।

देर शाम लिस्ट हुई चस्पा
जांच बाद नामांकन पत्रों को जो संख्या घटी उसमें ज्यादातर पर्चे उनके हैं जिन्होंने कई शेड में नामांकन किया था। जानकारों की मानें तो कई शेड में नामांकन करने वाले प्रत्याशी के किसी एक सही नामांकन पत्र को स्वीकार कर बाकी को कैंसिल किया गया है। बता दें कि जिले में कुल 12 विधानसभाएं हैं। मंगलवार तक चले नामांकन के दौरान 12 विधान सभाओं के लिए कुल 244 पर्चे दाखिल किए गए थे। नामांकन पत्रों की जांच विधान सभावार उसी कक्ष में की गई जहां पर प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जांच बाद वैध मिले प्रत्याशियों के पर्चे की डिटेल को भी दरवाजे के बाहर देर शाम चस्पा की गई।

अब नाम वापसी की बारी
कलक्ट्रेट परिसर में बुधवार को हुए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 173 नामांकन पत्र को सही ठहराया गया है। वैध बता रहे शेष इन 173 नामांकन पत्रों के आधार पर अभी प्रत्याशियों की संख्या का आंकलन नहीं किया जा सकता। जब तक कि नाम वापसी की डेट पूरी नहीं हो जाय। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब नामांकन पत्रों की वापसी होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि नामांकन वापस डेट पर कुछ प्रत्याशी अपने पर्चे वापस भी ले सकते हैं। वह किसी दल या कोई भी निर्दल उम्मीदवार हो सकता है। नाम वापसी की डेट समाप्त होने के बाद जितने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र बचेंगे, वही इस विधान सभा चुनाव के मूल प्रत्याशी कहलाएंगे।

विधान सभा प्रत्याशी कु ना। घटे
फाफामऊ 21 23 02
सोरांव (अ.जा.) 12 13 01
फूलपुर 15 20 05
प्रतापपुर 25 28 03
हंडिया 12 17 05
मेजा 15 26 11
करछना 12 19 07
इलाहाबाद पश्चिमी 14 24 10
इलाहाबाद उत्तरी 09 21 12
इलाहाबाद दक्षिणी 14 20 06
बारा (अ.जा.) 12 18 06
कोरांव (अ.जा.) 12 15 03
वि.स 12 173 244 71

Posted By: Inextlive