प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत है. प्रथम चरण में प्रदेश के 11 जनपदों में 58 सीटों पर 10 फरवरी को चुनाव होना है. वहां सकुशल चुनाव कराने के लिए शनिवार को हजारों पुलिसकर्मी रोडवेज की 52 बसों से रवाना हुए. जिले से तीस प्रतिशत पुलिसकर्मियों की रवानगी हुई. इसमें अलग-अलग विभागों से पुलिसकर्मी शामिल हैं. एसएसपी अजय कुमार पांडेय एसपी प्रोटोकॉल रवि शंकर मिश्रा और होमगार्ड कमांडेट अमित कुमार पांडेय अलग-अलग स्थानों ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 34 बसें पुलिस लाइन से रवाना हुई. सभी जवानों को चुनाव से जुड़ी जानकारी भी दी गई.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस लाइन से रवाना होने से पहले एसएसपी ने कहा कि सभी जवान पूरी सतर्कता से मतदान के दिन ड्यूटी करें। चुनाव आयोग से मिले सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने में सहयोग करें। सभी अपने ड्यूटी प्वांइट पर उपलब्ध रहें। कोई शरारती तत्व मतदान केंद्र पर न जाने पाए इसका ख्याल रखें। कहा कि सभी पुलिसकर्मी मतदान के दिन पूरी तरह से एक्टिव रहेंगे। पुलिस लाइन से 34 बसों से 1515 जवानों को गाजियाबाद जिले में भेजा गया है, उनमें 240 सब इंस्पेक्टर, 1275 मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल हैं। वहीं 12 बसों से भेजे गए 529 होमगार्ड बुलंदशहर, मुरादाबाद, ललितपुर फिर बांदा डयूटी करके वापस लौटेंगे। वहीं आरपीएफ के चार प्लाटून को दो बस, एक ट्रक और दो फोर व्हीलर से भेजा गया है। इंस्पेक्टर बुद्धपाल सिंह ने बताया कि एक प्लाटून में 120 जवान होते हैं।

बसों की संख्या घटी
प्रयागराज मंडल के पास कुल 590 बसें है। जिसमें से कुल 185 बसें चुनाव में एंगेज हो गई है। आरएम टीके एस बिसेन ने बताया कि प्रयागराज जिले से हजारों पुलिसकर्मियों को भेजने के लिए 52 बसें भेजी गई। वही 133 बसें प्रतापगढ़, मिर्जापुर, कौशांबी व अन्य जिले भेजी गई है। ऐसे अब प्रयागराज मंडल के पास 405 बसें रह गई है। लेकिन सबसे अच्छी बात है कि माघ मेले का महत्वपूर्ण स्नान निपट गया है। इसलिए ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी। अगर दिक्कत आती है तो बसों के फेरे बढ़ा दिया जाएगा। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़ा।

1515 पुलिस फोर्स चुनाव के लिए हुए रवाना
34 बसों में सवार होकर निकले हैं जवान
240 इसमें से है सब इंस्पेक्टर
1275 आरक्षी और मुख्य आरक्षी है शामिल
529 होमगार्ड भी भेजे गए चुनाव में
04 कंपनी प्लाटून आरपीएफ भी चुनाव के लिए रवाना
120 जवान होते है एक कंपनी प्लाटून में

चुनाव ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में गलत सूचना फैलाने से बचें।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive