क्रिकेट खेलते वक्त अचानक हुआ लापता मैदान के पास झाड़ी में मिली बॉडीखोजी डॉग के इशारे पर हिरासत में लिया गया संदिग्ध रिश्ते में है मारे गए बालक का चाचासात साल के मासूम मो. नाजिम की भला किसी से क्या दुश्मनी हो सकती है? खेलने व खाने और पढऩे-लिखने की उसकी उम्र थी. उसे तो ठीक से रंजिश व दुश्मनी के मायने भी नहीं मालूम रहे होंगे. फिर भी उस बेगुनाह व अबोध बालक की किसी दरिंदे ने गलाकाट कर हत्या कर दी. बेरहम कातिल उसकी बॉडी को पास की झाड़ी में छिपा दिया. इसके बाद चोर की तरह चुपके से भाग निकला. सोमवार को क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद झाड़ी के पास चली गई. गेंद लेने के लिए बच्चे पहुंचे तो झाड़ी में नाजिम की बॉडी देखकर सहम गए. झाड़ी में बॉडी होने की खबर गांव में जंगल के आग की तरफ फैल गई. ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे तो मारे गए बालक की पहचान हुई. बालक के कत्ल की खबर सुनते ही उसके परिवार में मातम पसर गया. रोते बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. बात मालूम चली तो थाना पुलिस व अधिकारियों का काफिला जा पहुंचा. जांच के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम बुला ली गई. तफ्तीश के दौरान खोजी डॉग एक युवक के पास बार-बार पहुंचा. वह रिश्ते में मारे गए बालक का चाचा बताया गया. पुलिस संदिग्ध मानते हुए उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. अफसरों के आदेश पर रात करीब साढ़े आठ बजे उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ.

प्रयागराज ब्यूरो । यह सनसनीखेज वारदात सोमवार की सुबह गंगापार मऊआइमा थाना क्षेत्र की है। बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया मो। नाजिम मऊआइमा कस्बे के बैहराना खानपुर मोहल्ला निवासी मो। कासिम का इकलौता बेटा था। उसकी एक चार साल की बेटी भी है। वह पावरलूम चलाकर पत्नी व दोनों बेटों की परवरिश किया करता था। सोमवार सुबह रोज की तरह कासिम लूम चला गया। मो। नाजिम मां को बताकर क्रिकेट खेलने के लिए पास के मैदान में चला गया। दोस्तों संग क्रिकेट खेलते-खेलते अचानक वह लापता हो गया। काफी देर उसे फील्ड में नहीं देखकर दूसरे बच्चे सोचे कि घर चला गया होगा। क्रिकेट खेल रहे दूसरे बच्चों की बॉल मैदान के पास झाड़ी के करीब चली गई। बच्चे बॉल लेने गए तो झाड़ी में नाजिम की खून से लथपथ बॉडी देखकर सहम गए। बच्चे यह खबर घर वालों को दिए तो बाप पूरे गांव में फैल गई। बालक नाजिम की हत्या और झाड़ी में बॉडी फेंकने की खबर सुनते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी पर मऊआइमा पुलिस व एसीपी सोरांव चिराग जैन भी मौके पर पहुंच गए।

पैंट सूंघते ही चाचा के पास पहुंचा डॉग
छानबीन में पुलिस को मारे गए बालक का पैंट कुछ दूर सरसो के खेत में मिला। अधिकारियों द्वारा डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। नाजिम के मिले हुए पैंट को सूंघने के बाद खोजी डॉग हाशिम उर्फ गुड्डू के पास जाकर भौंकने लगा। कई बार वह गुड्डू और बलक के पैंट के जाता रहा। इस पर शक के आधार पर गुड््डू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कई अन्य बिन्दुओं पर भी पुलिस कत्ल के राज को टटोलने की कोशिश कर रही है। इकलौते बेटे की हत्या से उसकी मां रूबीना और पिता कासिम रोते-रोते अचेत हो गए।

अप्राकृतिक दुष्कर्म बाद हत्या का शक
मारे गए नाजिम की बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को शीर्ष अफसरों से आदेश लेना पड़ा।
डीएम का आदेश मिलने के बाद रात करीब साढ़े आठ बजे वीडीओग्राफी और पैनल के साथ पोस्टमार्टम किया गया।
मौका-ए-वारदात पर सरसो के खेत में मिली बालक की पैंट को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाएं करते रहे।
लोग उसकी हत्या के पीछे अप्राकृतिक दुराचार का शक जताते रहे। यह शक मऊआइमा पुलिस को भी है।
पुलिस इस एंगल पर भी प्रकरण की छानबीन कर रही है। हालांकि देर रात खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम चलता रहा। इसलिए रिपोर्ट नहीं आ सकी थी।
लोगों का कहना है कि बालक की बॉडी झाड़ी में थी तो उसकी पैंट सरसो के खेत में कैसे पहुंचा। यह अप्राकृतिक दुष्कर्म के शक को बल दे रहा है
कातिल को यदि उसकी हत्या करना था तो बगैर पैंट उतारे ही मार देता, आखिर उसका पैंट उतारने के पीछे मंशा क्या थी?
इन्हीं तमाम सवालों का जवाब मऊआइमा पुलिस भी तलाश है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगा।

मामले में डॉग के इशारे पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संदिग्ध व्यक्ति मारे गए बालक का चाचा है। क्राइम सीन कत्ल के पीछे अप्राकृतिक रिलेशन का शक पैदा कर रही है। जो भी होगा पोस्टमार्टम में सामने आ जाएगा। उसके बाद प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुरेश सिंह, थाना प्रभारी मऊआइमा

Posted By: Inextlive