पीसीपीएनडीटी समिति की बैठक में लिए गए निर्णयजिले में सात अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद होंगे और 26 नए खुलेंगे. शुक्रवार को डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में आयोजित पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस दौरान अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के पंजीकरण नवीनीकरण और केंद्रों के पंजीकरण समाप्त से सम्बंधित पत्रावलियों पर विचार-विमर्श किया गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। समिति द्वारा नवीन अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के पंजीकरण से सम्बंधित प्रस्तुत कुल 26 आवेदनों को पंजीकृत किए जाने हेतु सहमति प्रदान किया गया। इसी तरह से नवीनीकरण हेतु कुल 08 सेंटरों को स्वीकृति प्रदान की गयी। नवीनीकरण हेतु आवेदन न करने पर कुल 07 अल्ट्रासाउंड केन्द्रों को बंद किए जाने हेतु समिति द्वारा सहमति प्रदान की गयी तथा दीपिका अल्ट्रासाउण्ड सेंटर, चाकघाट को स्थान परिवर्तन हेतु प्राप्त आवेदन पर समिति द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। साथ ही त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान रस्तोगी अल्ट्रासाउंड एण्ड डायग्नॉस्टिक सेंटर जसरा में रेडियोलॉजिस्टिक चिकित्सक के निरीक्षण के दौरान न उपस्थित होने एवं केन्द्र खुला होने के कारण सील किया गया था तथा बैठक में समिति द्वारा इस केन्द्र का पंजीयन समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया। डीएम ने नियमित रूप से अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया है तथा नियमानुसार संचालित न होने वाले केन्द्रों में तत्काल सीलिंग की कार्यवाही करते हुए नियमानुसार उनका पंजीकरण निरस्त किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive