- एसआरएन अस्पताल में 12 संक्रमित भर्ती 111 लोगों का होम आइसोलेशन पूरा 946 हुई सक्रिय मामलों की संख्यासोमवार को जनपद में कुल 6228 टेस्ट किया गया जिसमें 67 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया. इस दिन अस्पताल से कोई संक्रमित डिस्चार्ज नहीं किया गया जबकि 111 व्यक्तियों सहित कुल 76815 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमवार तक जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या 946 हो गई है। इस बीच मिलने वाले संक्रमितों को होम आइसोलेशन के अलावा स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल (एसआरएन) में भर्ती किया जा रहा है। नोडल कोरोना डा सुजीत वर्मा ने बताया कि सोमवार को सायंकाल एसआरएन अस्पताल में कुल 12 मरीज भर्ती रहे। दूसरी ओर, नये वैरिएंट ओमिक्रान की दस्तक के बीच भारी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने के कारण लोगों में भय एवं आशंका व्याप्त होती जा रही है। कोरोना संक्रमितों के मिलने के मामले में लोगों की लापरवाही भी साफ नजर आ रही है। प्रशासन के निर्देशों के बावजूद लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। 41,524 हजार लोगों को टीका
जनपद में 15 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण जारी है। इसी क्रम में प्रयागराज में सोमवार को कुल 41,524 हजार पुरुषों एवं महिलाओं का टीकाकरण किया गया है। इसी के साथ ही इस दिन तक जनपद में 78 लाख 53 हजार 631 पुरुषों एवं महिलाओं का टीकाकरण कर दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा। तीरथलाल ने बताया कि इसी के साथ ही 15 से 17 साल आयु वर्ग के 13,433 युवाओं का भी टीकाकरण किया गया। 190 हेल्थ केयर वर्कर एवं 602 फ्रंटलाइन वर्कर सहित 60 साल से अधिक उम्र के 461 लोगों को प्रिकाशन डोज दिया गया।

Posted By: Inextlive