62 फीसदी ने दी एनडीए-सीडीएस की परीक्षा
प्रयागराज (ब्यूरो)। संघ लोक सेवा आयेाग की ओर से आयेाजित दोनों परीक्षाओं के लिए जिले में कुल करीब 42 हजार परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। सीडीएस की परीक्षा में कुल 58 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे.दोनों परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्रों की संख्या 62.74 प्रतिशत रही। सीडीएस की परीक्षाएं तीन पालियों में आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरे पाली की परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक। जबकि तीसरे पाली की परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई। एनडीए की परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12.30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक आयोजित हुई। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल और अव्यवस्था को रोका जा सके। प्रशासनिक अधिकारी भी परीक्षा के दौरान सेंटर्स पर निरीक्षण करते रहे। परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में क्वैश्चन पेपर स्टैैंडर्ड रहा।