सिटी के चार उपकेंद्रों के तहत चला विशेष अभियान, लोड से अधिक बिजली यूज करने वाले उपभोक्ताओं पर हुई कार्रवाई

PRAYAGRAJ: बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार को सिटी के चार उपकेंद्र अंतर्गत बिजली कनेक्शनों के लोड की जांच करने के लिए अभियान चलाया। यह अभियान सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक चला। इस दौरान कई घरों में दो किलोवाट के लोड पर दो से तीन एसी चलाते हुए मिले। इन सभी उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करते हुए इनके लोड बढ़ाए गए। अधिकारियों की माने तो हर एरिया में ओवर लोड के चलते ट्रिपिंग की सबसे ज्यादा समस्या है। उपभोक्ताओं के घर का एक्यूरेट लोड न पता चलने के लिए कारण कई बार ट्रांसफार्मर तक फूंक जाता है।

जांच में कई घरों के बढ़ाए गए लोड

अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार को सबसे बड़ी कार्रवाई रामबाग उपकेंद्र अंतर्गत की गई। एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि 274 घरेलू व कमर्शियल उपभोक्ताओं के यहां जांच कर 553 किलोवाट बढ़ाया गया। इनमें से 73 लोग दो किलोवाट पर एसी समेत कई इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रयोग करते मिले। केंद्रांचल एसडीओ आलोक सिंह यादव ने बताया कि पांच घर ऐसे मिले। जिनके यहां कम लोड पर बिजली ज्यादा इस्तेमाल कर रही थी। उनके घरों का लोड बढ़ाया गया। बमरौली एसडीओ प्रदीप गुप्ता ने बताया कि तीन जगहों पर कम किलोवाट मिलने पर 12 किलोवाट का लोड बढ़ाया गया। अधिशाषी अभियन्ता एलपी चक्रवेदी ने बताया कि कल्याणी देवी एरिया में 36 घरेलू व कमर्शियल उपभोक्ताओं के यहां जांच की गई। कम लोड मिलने पर 48 किलोवाट तक का लोड़ बढ़ाया गया।

Posted By: Inextlive