फुफेरी बहन का पति बोल रहा हूं... और उड़ गए 60 हजार
प्रयागराज (ब्यूरो)। अनजान कॉल पर खुद को रिश्तेदार बताने वालों से सावधान रहिए। आपका एकाउंट खाली हो सकता है। जरा सी लापरवाही आपकी जमा पूंजी को उड़ा सकती है। ऐसा ही एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमें फोन करने वाले ने खुद को फुफेरी बहन का पति बताया। इसके कुछ देर बाद एकाउंट से साठ हजार रुपये गायब हो गया। युवक ठगा सा रह गया। युवक ने कैण्ट थाने में केस दर्ज कराया है। कैण्ट पुलिस साइबर सेल की मदद से नंबर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
खुद को बताया फुफेरी बहन का पति
राजापुर के शांतिपुरम कालोनी के रहने वाले रजनीश रात में खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। करीब दस बजे उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने नमस्ते किया। इसके बाद रजनीश से हालचाल पूछने लगा। रजनीश को अटपटा लगा तो फोन करने वाले ने अपना परिचय रजनीश की फुफेरी बहन पूजा के पति के रूप में दिया। इसके बाद रजनीश ने उसे सही में रिश्तेदार समझ लिया। कुछ देर हाल चाल लेने के बाद फोन करने वाले शख्स ने रजनीश से कहा कि मेरे बैंक एकाउंट में कुछ दिक्कत है। अभी उसके एकाउंट में बीस हजार रुपये आना है। एकाउंट में दिक्कत की वजह से रुपये ट्रांसफर नहीं हो पा रहे हैं। शख्स ने रजनीश से कहा कि उसका दोस्त रजनीश के एकाउंट में बीस हजार रुपये भेजेगा। वह पैसे सुबह मेरे एकाउंट में भेज दीजिएगा। इस पर रजनीश ने रितश्ेदार बताने वाले शख्स की बात पर भरोसा कर लिया। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से फोन आया। फोन करने वाले रजनीश के गूगल पे एकाउंट पर एक रुपये भेजा। उसने कहा कि ओके कर पिन डाल दीजिए। रजनीश ने जैसे की ओके कर पिन डाला उसके एकाउंट से पैसा कटने लगा। पहले 15 हजार फिर 4 हजार, 1 हजार, 21 हजार और 19 हजार एकाउंट से कट गए। इसका मैसेज आने लगा तो रजनीश के होश उड़ गए। रजनीश ने फौरन अपने को रिश्तेदार बताने वाले शख्स के मोबाइल पर कॉल किया तो उसका नंबर बंद था। इसके बाद उसके दोस्त के मोबाइल पर फोन किया तो वह नंबर भी स्विच ऑफ था।
कैण्ट में दर्ज कराया केस
रजनीश जब कैण्ट थाने में केस दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस भी पूरी कहानी सुनकर हैरत में पड़ गई। रजनीशन ने तहरीर में दोनों नंबर जिनसे फोन आए थे उनका जिक्र किया है। पुलिस ने दोनों नंबर पर कॉल डायल किया लेकिन नंबर बंद मिले। कैण्ट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
- सीएमओ के ड्राइवर के एकाउंट से उड़ाए 50 हजार।
- गंगानगर जोन कार्यालय में तैनात सिपाही के एकाउंट से 25 हजार गायब।
- कर्नलगंज के अमरनाथ सिंह के एकाउंट से 30 हजार निकाले।
- फाफामऊ की हेमलता के एकाउंट से एक लाख रुपये गायब।
- धूमनगंज जयंतीपुर के अजीत कुमार के एकाउंट से 19 हजार गायब। इन पर ध्यान दें
अज्ञात नंबर से मिस्ड कॉल आने पर उस पर कॉल करने से बचें
डेबिट व क्रेडिट कार्ड के पिन कोड को मोबाइल का नंबर कतई न बताएं
अज्ञात नंबर से कॉल और मैसेज बार-बार आ रहे हों तो कस्टमर केयर पर शिकायत करें
बैंक-खाते, डेबिट व क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड मजबूत रखें, संदेह होने पर जांच करें और बदल दें
रिश्तेदारों के नाम पर फोन पर मदद के नाम पर आने वाली काल से सावधान रहें